मोदी सरकार का बड़ा फैसला: राजस्थान को नया हवाई अड्डा और ओडिशा को 6-लेन रिंग रोड, कुल 9,814 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी

Written by : Sanjay kumar


नई दिल्ली, 19 अगस्त 2025।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई अहम परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इनमें राजस्थान और ओडिशा को विशेष सौगात दी गई है।

केंद्रीय कैबिनेट ने कुल 9,814 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है, जिसमें राजस्थान के कोटा–बूंदी में नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और ओडिशा में 6-लेन रिंग रोड प्रमुख हैं।


कोटा–बूंदी एयरपोर्ट परियोजना

  • लागत – 1,507 करोड़ रुपये
  • भूमि – राजस्थान सरकार 1,089 एकड़ जमीन निशुल्क उपलब्ध कराएगी।
  • क्षेत्रफल – 20,000 वर्गमीटर टर्मिनल भवन, 3,200 मीटर लंबा रनवे।
  • क्षमता – प्रति वर्ष 20 लाख यात्रियों को संभालने की सुविधा।
  • वित्तपोषण – भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) अपने आंतरिक संसाधनों से करेगा।
  • समयसीमा – परियोजना 24 महीनों में पूरी होने की उम्मीद।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि नया हवाई अड्डा क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत करेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था, पर्यटन व रोजगार को गति देगा। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश में चालू हवाई अड्डों की संख्या 2014 में 74 से बढ़कर 2025 में 162 हो गई है। इसी अवधि में हवाई यात्रियों की संख्या भी 2014 के 16.8 करोड़ से बढ़कर 2025 में 41.2 करोड़ तक पहुंच गई है।


ओडिशा में कटक–भुवनेश्वर 6-लेन रिंग रोड

  • लागत – 8,307 करोड़ रुपये
  • प्रकार – एक्सेस-कंट्रोल्ड 6-लेन रिंग रोड
  • लाभ – कटक और भुवनेश्वर के बीच तेज यातायात सुविधा, भीड़भाड़ में कमी और औद्योगिक–आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा।

सरकार का दृष्टिकोण

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इन दोनों परियोजनाओं से न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा बल्कि औद्योगिक विकास, पर्यटन, निवेश और रोजगार सृजन को भी प्रोत्साहन मिलेगा। मोदी सरकार का लक्ष्य देशभर में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर विकास की गति को नई ऊँचाई देना है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!