Written by : Sanjay kumar
बूंदी, 20 अगस्त 2025।
राजस्थान के बूंदी जिले में बुधवार तड़के सुबह नेशनल हाईवे 27 पर हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। हादसा इतना भयावह था कि पुलिसकर्मियों को शवों के क्षत-विक्षत टुकड़ों को समेटकर अस्पताल तक लाना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी मजदूर बारां और मध्यप्रदेश के ब्यावरा से राजसमंद मजदूरी करने के लिए वैन में सवार होकर जा रहे थे। सुबह करीब चार से साढ़े चार बजे के बीच वैन की टक्कर किसी भारी वाहन से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों में अनिल नामक व्यक्ति की शिनाख्त हो गई है, जबकि अन्य तीन मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। घायलों में दो बच्चे और एक महिला भी शामिल हैं। मृतक अनिल की पत्नी मीनाक्षी और बच्चा भी घायल बताए गए हैं। सभी घायलों को पहले डाबी अस्पताल पहुंचाया गया और बाद में कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल रेफर किया गया।
डाबी थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना किसी ट्रक या ट्रोले से हुई होगी, लेकिन टक्कर के बाद दूसरा वाहन मौके पर नहीं मिला। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने पहले प्राथमिकता के आधार पर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और अब मृतकों के परिजनों से संपर्क साधकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
हादसा इतना भीषण था कि शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। कई लोग वैन में फंसे रहे, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इस दर्दनाक हादसे ने इलाके को दहला दिया और हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
