Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 25 अगस्त।
जीएडी गणेश मेला समिति की ओर से श्रीनाथपुरम स्टेडियम के पास जीएडी सर्किल पर लगने वाले 12 दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ सोमवार से हो गया। बरसात के बावजूद मेले में चाट-पकौड़ी और खानपान की दुकानों पर लोगों की खासी भीड़ उमड़ी।

समिति अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी मामा ने बताया कि मेले में इस बार 150 खरीदारी की दुकानें, 20 से अधिक झूले और 50 से ज्यादा फूड स्टॉल्स लगाए गए हैं। साथ ही फुटकर दुकानदार भी बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि बूंदी तीज मेला पूर्ण होने के बाद वहां के व्यापारी भी कोटा के इस आयोजन में भाग लेने के इच्छुक हैं।
धूमधाम से आएगी गणेश प्रतिमा
संरक्षक नरेन्द्र बिरला ने बताया कि मंगलवार, 26 अगस्त की सुबह 9 बजे भगवान गणेश जी की प्रतिमा को बैंड-बाजों और शोभायात्रा के साथ जीएडी सर्किल लाया जाएगा। इस शोभायात्रा में 2100 महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शामिल होंगी, जो तीन बत्ती सर्किल से जीएडी तक पहुंचेगी।
वहीं 27 अगस्त की सुबह 9 बजे 14 फीट ऊँची श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना आतिशबाजी, मंत्रोच्चार और पूजन विधि के साथ की जाएगी।
28 अगस्त से 6 सितंबर तक होंगे सांस्कृतिक आयोजन
महोत्सव के दौरान हर दिन विशेष कार्यक्रम होंगे—
- 28-29 अगस्त : डांस प्रतियोगिता
- 30 अगस्त : अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
- 31 अगस्त : जयपुर की प्रसिद्ध डांसर दिशा का विशेष डांस शो
- 1 सितम्बर : हाड़ौती केसरी दंगल (महिला व पुरुष पहलवान)
- 2 सितम्बर : राजस्थानी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
- 3 सितम्बर : हास्य कार्यक्रम, पन्या सेपट के साथ
- 4 सितम्बर : स्टार नाइट – सोनी टीवी सुपर डांसर चैप्टर-4 की विजेता फ्लोरिना गोगोई की प्रस्तुति
- 5 सितम्बर : भजन संध्या
- 6 सितम्बर : गणपति शोभायात्रा एवं समापन
प्रतिदिन होगा विशेष श्रृंगार
समिति ने बताया कि प्रतिदिन गणेश जी का अलग-अलग स्वरूप में श्रृंगार किया जाएगा। दर्शकों को मराठी ड्रेस, राजाधिराज, शिव स्वरूप, खाटू श्याम, राजस्थानी, गुजराती, द्वारकाधीश, सांवलिया सेठ, गणेश स्वरूप और कृष्ण स्वरूप में दर्शन का सौभाग्य मिलेगा। साथ ही प्रतिदिन भगवान को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा।
कवि सम्मेलन में नामचीन कवियों का जमावड़ा
30 अगस्त को होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में लखनऊ के संजय शुक्ला, बारां के बाबू बंजारा, भीलवाड़ा के दीपक पारीक, मेरठ की डॉ. शुभम त्यागी, चेचट के अर्जुन अल्हड़, बूंदी के सुमित विजय और कोटा के भूपेंद्र राठौर अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
संरक्षक नरेंद्र बिरला ने बताया कि जीएडी सर्किल तीन थाना क्षेत्रों—श्रीनाथपुरम, महावीर नगर और दादाबाड़ी—का केंद्र बिंदु है। इस कारण पुलिस जाप्ता उपलब्ध करवाने हेतु तीनों थानों को निवेदन किया गया है। साथ ही मेले परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं ताकि आयोजन शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो सके।
