10 सितंबर को कोटा में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, सरकार की विफलताओं पर होगा घेरा

Written by : प्रमुख संवाद


कार्यकर्ता बैठक में उमड़ा जोश, नेताओं ने केंद्र व राज्य सरकार को घेरा

कोटा, 25 अगस्त।
प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था, वोट चोरी, अतिवृष्टि से तबाही और केंद्र व राज्य सरकार की विफलताओं को लेकर कोटा कांग्रेस ने बड़ा आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा कि प्रदेश में चारों ओर अराजकता का माहौल है, आमजन न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है, लेकिन सरकार पूरी तरह संवेदनहीन बनी हुई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस-प्रशासन निष्क्रिय है, आम नागरिक थानों तक जाने से डर रहा है और कोटा की पुलिस कुछ चुनिंदा अधिकारियों के आगे नतमस्तक है। गुंजल ने कहा कि अब कांग्रेस का कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेगा और आमजन की आवाज बनकर 10 सितंबर को सड़कों पर उतरेगा।

विशेष पैकेज की मांग

गुंजल ने कहा कि हाड़ौती संभाग अतिवृष्टि और बाढ़ की मार से जूझ रहा है। गांव के गांव तबाह हो चुके हैं, लोग घर-बार खोकर सड़कों पर आ गए हैं। सरकार सिर्फ हवाई दौरे कर रही है। उन्होंने मांग की कि सरकार को निर्धारित मापदंडों से आगे बढ़कर राहत देनी होगी और प्रभावितों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करनी चाहिए।

वोट चोरी का मुद्दा गरमाया

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने आरोप लगाया कि वोट चोरी की शुरुआत कोटा से हुई है और इसके मास्टरमाइंड यहीं बैठे हैं। उन्होंने दावा किया कि कोटा के सांसद ओम बिरला के घर में 500 से अधिक फर्जी वोटरों के नाम दर्ज पाए गए, जिसकी सूची उनके पास उपलब्ध है। त्यागी ने आरोप लगाया कि यही ‘वोट चोरी का फार्मूला’ बाद में देशभर में लागू किया गया।

10 सितंबर को विशाल रैली

बैठक में घोषणा की गई कि 10 सितंबर को किशोर सागर तालाब की पाल से कांग्रेस की विशाल आक्रोश रैली निकलेगी, जो नया पूरा होते हुए कलेक्ट्री पहुंचेगी। यह जंगी प्रदर्शन प्रदेश ही नहीं, बल्कि केंद्र सरकार की नींद उड़ाने का काम करेगा।

नेताओं ने सरकार पर साधा निशाना

बैठक में पूर्व विधायक पूनम गोयल, पीसीसी महासचिव अनूप ठाकुर, पीसीसी महासचिव अमीन पठान, विधायक प्रत्याशी महेंद्र सिंह राजोरिया, पूर्व देहात अध्यक्ष सरोज मीणा, पीसीसी सचिव शिवराज गुंजल, पीसीसी सचिव मंजूर तंवर, पीसीसी सदस्य क्रांति तिवारी, हरपाल सिंह राणा, विपिन बरथूनिया सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया।
बैठक का संचालन शहर जिला कांग्रेस सं महामंत्री राधेश्याम वर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पार्षद इशरार मोहम्मद ने किया।

बैठक में शहर व देहात कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के प्रकोष्ठ अध्यक्ष, कोटा उत्तर-दक्षिण के पार्षद और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!