Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 29 अगस्त।
शाला क्रीड़ा संगम केंद्र, गुमानपुरा स्थित मल्टीपरपज़ स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पार्षद एवं राजस्थान हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने की।

विशिष्ट अतिथियों में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) मुख्यालय कोटा के.के. शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रामचरण मीणा, उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) शिवराज सिंह चौधरी, प्रधानाचार्य राहुल शर्मा एवं प्रभारी सुनील गुप्ता शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान विधायक संदीप शर्मा ने शाला क्रीड़ा संगम में संचालित हैंडबॉल, हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, जूडो, वॉलीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस एवं कुश्ती सहित 10 खेल मैदानों का अवलोकन किया। उन्होंने हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि प्राप्त खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर शाला क्रीड़ा संगम के सभी खेल प्रशिक्षक, शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
