Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 4 सितम्बर।
जीएडी गणेश मेला समिति की ओर से श्रीनाथपुरम स्टेडियम के सामने बने मंच पर गुरुवार को स्टार नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें रियलिटी शो डांस दीवाने के विजेता आदित्य पाटील और राधिका शर्मा ने आसमानी बूंदों के साथ अपने सुरों से सुहानी शाम को सजाया। इससे पहले रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश बिरला, अनुसूया गोस्वामी, जगदीश जिंदल, स्थानीय पार्षद पुष्पा चौधरी और मेला समिति अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी मामा ने आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

राधिका शर्मा ने स्टार नाइट का आगाज करते हुए गणेश वंदना “एकदंताय वक्रतुंडाय धीमहि.. की प्रस्तुति दी। इसके बाद उन्होंने “ओ पालन हारे..” के द्वारा भगवान की आराधना की।
आदित्य पाटील मंच पर आते ही “ए खुदा मुझको बता तू रहता कहां क्या तेरा पता..” गाकर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। इसके बाद उन्होंने “शामें मलंग सी, रातें सुरंग सी.. इलाही” सोंग की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कोटा के कलाकार शिव भट्ट ने “शिवाला..” गीत पर और शिवम योगी ने “इश्क वाला लव..” पर नृत्य की प्रस्तुति दी। विशाल सुमन ने गिटार पर “ओ सैयारा..” गाकर शाम को सजाया। एंकर वर्सेटाइल प्रिंस और अश्वत्थामा दाधीच ने संचालन किया।
