शिक्षकों ने पौधारोपण कर मनाया शिक्षक दिवस

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 5 सितम्बर।
शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों ने जहां वन विभाग की भूमि पर पौधरोपण किया। वहीं सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रृद्धा से याद भी किया।

शिक्षक एवं सहकार नेता प्रकाश जायसवाल ने बताया कि राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन एवं स्वामी विवेकानंद विचार संस्थान के आह्वान पर शिक्षक बरड़ा बस्ती के नजदीक स्थित वन विभाग की भूमि पर पहुंचे। जहां वृक्षारोपण हेतु विवेकानंद विचार संस्थान के अध्यक्ष गिरिराज गुप्ता द्वारा चलाई जा रही वृक्षारोपण मुहिम को आगे बढ़ाते हुए वटवृक्ष, पीपल, अर्जुन, बिल्वपत्र आदि प्रजाति के पौधे रोपे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रामचरण मीणा, शिक्षाविद आईएस राणा, धवल सिंघल, शिक्षा सहकारी के उपाध्यक्ष महेंद्र नागर, मंत्री जमनालाल गुर्जर, डायरेक्टर अनुराधा शर्मा, दिनेश कुमार मीणा, धर्मेंद्र मेघवाल, गणेश जांगिड़, सीएल प्रजापति, सतीश गंगवाल, तेजराज मीणा, स्काउटर गाइडर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!