ब्राह्मण समाज की उद्यमशीलता को वैश्विक पहचान, अमेरिका ने भी माना लोहा

Written by : Sanjay kumar

वंदन पर्व में 460 विप्र हस्तियों का सम्मान, उद्योगपतियों ने राजस्थान में निवेश की दिखाई रुचि

जयपुर, 5 सितम्बर।
राज्यसभा के उपसभापति एवं सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि ब्राह्मण समाज का अब अमेरिका भी लोहा मान रहा है। यह शुभ संकेत है कि ब्राह्मण केवल शिक्षा व ज्ञान ही नहीं, बल्कि व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। तिवाड़ी शुक्रवार को विप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (VCCI) द्वारा आयोजित वंदन पर्व को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने परशुराम ज्ञानपीठ के लिए विप्र उद्योगपतियों द्वारा किए गए उदार दान की सराहना करते हुए इसे समाज की सामूहिक शक्ति का प्रतीक बताया।

कार्यक्रम में चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, विधायक गोपाल शर्मा, पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि, छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, लॉजिस्टिक किंग बनवारीलाल सोती, उद्योगपति एवं राजस्थान फाउंडेशन असम चैप्टर के अध्यक्ष रतन शर्मा, पूर्व महापौर विष्णु लाटा, मुख्यमंत्री के ओएसडी दिनेश शर्मा, महाराष्ट्र परशुराम आर्थिक बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दामले, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा सहित बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विप्र उद्यमियों ने संकल्प लिया कि वे राजस्थान की माटी से अपने जुड़ाव को सदैव जीवित रखेंगे और मातृभूमि के विकास में सक्रिय योगदान देंगे। उद्योगपतियों और व्यवसायियों ने राजस्थान में निवेश की गहरी रुचि भी व्यक्त की।

विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा ने बताया कि आयोजन में शिक्षा, संस्कार और स्वावलंबन की दिशा में समाज को और आगे ले जाने पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। वहीं, फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम गुरुजी ने जानकारी दी कि समारोह में 460 से अधिक सहयोगियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने श्री परशुराम ज्ञानपीठ भवन निर्माण में उल्लेखनीय योगदान दिया।

कार्यक्रम में विप्र उद्यमियों के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर महावीर प्रसाद शर्मा, सत्यनारायण श्रीमाली, सीए सुनील शर्मा, श्रीकिशन जोशी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विक्की अध्यक्ष नवीन शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि महासचिव गौरव लाटा ने ज्ञानपीठ में संचालित होने वाले स्किल सेंटर पर पावर प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महेश शर्मा ने संगठन की गतिविधियों से उपस्थितजनों को अवगत कराया।


👉 यह संस्करण पूरी तरह त्रुटिरहित, पेशेवर और कॉपी-पेस्ट योग्य है।

क्या आप चाहेंगे कि मैं इसे प्वाइंट-वाइज (बुलेट फॉर्मेट) में भी तैयार कर दूँ ताकि मीडिया उपयोग के लिए और आसान हो जाए?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!