Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 8 सितम्बर। 69वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता से पूर्व रविवार को खेल संकुल, कोटा में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) के.के. शर्मा की उपस्थिति में खिलाड़ियों को खेल गणवेश वितरित किए गए। इस अवसर पर हैंडबॉल प्रशिक्षक एवं भामाशाह प्रेरक नीता डांगी ने इस वर्ष भी शाला क्रीड़ा संगम के 42 छात्र-छात्राओं को जिला हैंडबॉल संघ के माध्यम से गणवेश उपलब्ध करवाए।

गणवेश वितरण कार्यक्रम में राजस्थान हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष एवं जिला हैंडबॉल संघ के सचिव नरेश शर्मा, जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत माहेश्वरी, उपाध्यक्ष रमेश शर्मा और कोषाध्यक्ष मुकेश व्यास ने खिलाड़ियों को गणवेश वितरित किए। साथ ही संघ के उपाध्यक्ष विनय तुलस्यान, प्रकाश शर्मा एवं सदस्य नरोत्तम शर्मा भी उपस्थित रहे।
नरेश शर्मा ने इस पहल को खिलाड़ियों के लिए मनोबल बढ़ाने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा कि एकरूप गणवेश से टीम भावना सशक्त होगी और बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पिछले वर्ष जिले के सात खिलाड़ी राज्य स्तर पर चयनित हुए थे।
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) के.के. शर्मा ने जिला हैंडबॉल संघ के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास न केवल खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते हैं।
कार्यक्रम में मल्टीपरपज गुमानपुरा स्कूल के संस्था प्रधान राहुल शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संकुल प्रभारी सुनील गुप्ता, प्रशिक्षक अविनाश सिंह, प्रियांक एवं इंद्रजीत भी मौजूद रहे।
