भारत विकास परिषद ने 63 शिक्षाविदों का किया सम्मान, शिक्षा व संस्कार आधारित भारत निर्माण का लिया संकल्प

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 7 सितम्बर।
भारत विकास परिषद राजस्थान दक्षिण-पूर्व प्रांत द्वारा शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल सभागार, श्रीनाथपुरम, कोटा में प्रांत स्तरीय शिक्षाविद सम्मान समारोह आयोजित किया गया। परिषद की स्थापना के 63 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 63 शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी रहे, जबकि मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय संघचालक डॉ. रमेश चंद्र अग्रवाल थे। अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष अरविंद गोयल ने की। विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद नितिन विजय एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि अरुण चतुर्वेदी ने शिक्षा को रोजगारपरक और करियर ओरिएंटेड बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्य वक्ता डॉ. अग्रवाल ने कहा कि नागरिक कर्तव्यों का पालन ही राष्ट्र को महान बनाता है और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक त्याग व पौधारोपण जरूरी है। नितिन विजय ने गुरुकुल परंपरा और सीखने की प्रक्रिया को शिक्षा का मूल बताया।

प्रांतीय महासचिव हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि गुरु वंदन–छात्र अभिनंदन जैसे राष्ट्रीय प्रकल्पों से लाखों विद्यार्थी और शिक्षक जुड़ रहे हैं। क्षेत्रीय संयोजक संस्कार किशन पाठक ने परिषद की संस्कार आधारित गतिविधियों की जानकारी दी।

अंत में प्रांतीय अध्यक्ष रविशंकर मूंदड़ा ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन डॉ. प्रियंका सैनी ने किया। समारोह में कोटा विश्वविद्यालय कुलगुरु डॉ. बी.पी. सारस्वत, कृषि विश्वविद्यालय कुलगुरु डॉ. अभय कुमार व्यास सहित अनेक शिक्षाविद और परिषद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!