स्कूल के लिए निकली 12वीं की छात्रा का शव कोटा होटल में मिला — परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Written by : लेखराज शर्मा i
बारां, 12 अक्टूबर 2025

बारां जिले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम ऊनी की 12वीं कक्षा की छात्रा प्रीति अहेड़ी (19) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुक्रवार सुबह स्कूल जाने की कहकर घर से निकली छात्रा का शव शनिवार को कोटा के नयापुरा क्षेत्र की एक निजी होटल में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला।

थाना केलवाड़ा के एएसआई बलवंत सिंह के अनुसार, शुक्रवार रात को ही छात्रा के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। परिजनों ने बताया कि प्रीति रोजाना की तरह सुबह साढ़े 9 बजे स्कूल जाने के लिए ऑटो में बैठकर निकली थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद भी जब कोई पता नहीं चला, तो पुलिस को सूचना दी गई।

थाना अधिकारी मानसिंह मीणा ने बताया कि गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर खोजबीन शुरू की। कई थानों में सूचना प्रसारित की गई। शनिवार सुबह नयापुरा थाना कोटा से सूचना मिली कि एक होटल के कमरे में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आधार व अन्य दस्तावेजों से पहचान प्रीति अहेड़ी पुत्री गिरिराज अहेड़ी, निवासी ग्राम ऊनी (केलवाड़ा) के रूप में की।

पुलिस ने परिजनों को शिनाख्त के लिए कोटा बुलाया, जहां उन्होंने शव की पहचान की। मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए गहन जांच की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने सभी पहलुओं से मामले की जांच शुरू कर दी है, जिसमें मोबाइल कॉल डिटेल, होटल एंट्री रिकॉर्ड और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, करीब छह माह पूर्व मृतका के पिता गिरिराज अहेड़ी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी थी, जिसके बाद से परिवार सदमे में था। परिजनों ने कहा कि प्रीति पढ़ाई में अच्छी थी और आत्महत्या जैसा कदम उठाने का कोई कारण नहीं था।

थाना अधिकारी मानसिंह मीणा ने कहा कि “घटना बेहद दुखद है। मामले की हर संभावना पर जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या है या कोई अन्य कारण।”

कोटा व बारां पुलिस की संयुक्त टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!