“दर्द से आज़ादी की ओर कदम” — विश्व आर्थराइटिस दिवस पर कोटा में ‘वॉक फॉर पेन-फ्री जॉइंट्स’ आयोजन

Written by : प्रमुख संवाद


कोटा, 12 अक्टूबर 2025।
विश्व आर्थराइटिस दिवस के अवसर पर रविवार को सीनियर जॉइंट रिप्लेसमेंट एवं लिगामेंट विशेषज्ञ डॉ. दुर्गा शंकर ढिल्लन और कोटा हार्ट इंस्टिट्यूट ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की टीम द्वारा “वॉक फॉर पेन-फ्री जॉइंट्स” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य जोड़ों के दर्द से मुक्त जीवन के प्रति जन-जागरूकता फैलाना और लोगों को नियमित वॉक व व्यायाम के महत्व से अवगत कराना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ और सहभागिता

इस अवसर पर श्रीजी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राकेश जिंदल, डॉ. नीता जिंदल और सीनियर लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. सी. पी. सिंह ने हरी झंडी दिखाकर वॉकथॉन का शुभारंभ किया।
वॉक की शुरुआत श्रीजी हॉस्पिटल रोड नंबर 5 से हुई और लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तय की गई।

इस वॉक में हाड़ौती क्षेत्र के करीब 250 लोगों ने भाग लिया, जिनमें से 100 से अधिक प्रतिभागी वे थे जिन्होंने जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी करवाने के बाद अब पुनः सामान्य जीवन जी रहे हैं।

पेशेंट–डॉक्टर इंटरैक्शन सेशन

वॉक के पश्चात “पेशेंट–डॉक्टर इंटरैक्शन सेशन” का आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने सर्जरी के बाद के अनुभव साझा किए और समाज में फैली जोड़ प्रत्यारोपण से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने का संदेश दिया।

डॉ. दुर्गा शंकर ढिल्लन ने कहा,

“हमारे पास आने वाले अधिकांश मरीज दर्द और भय से घिरे होते हैं। इस वॉक का उद्देश्य यही है कि हम सब मिलकर इन भय और भ्रांतियों को दूर करें। जोड़ प्रत्यारोपण के बाद भी व्यक्ति पूरी तरह सामान्य जीवन जी सकता है — बस ज़रूरत है सकारात्मक सोच और सक्रिय जीवनशैली की।”

स्वास्थ्य परामर्श और सम्मान

कार्यक्रम के दौरान डॉ. ढिल्लन और डॉ. दुष्यंत गोस्वामी ने प्रतिभागियों को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया।
साथ ही बोन डेंसिटी टेस्ट विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क किया गया।

प्रत्येक प्रतिभागी को आयोजकों द्वारा शॉल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विशेषज्ञों की सहभागिता

कार्यक्रम में डॉ. प्रीति मीना, डॉ. नेहा शर्मा, डॉ. पवन शर्मा और डायटीशियन डॉ. अभिलाषा ने जोड़ों के स्वास्थ्य में व्यायाम और संतुलित आहार के महत्व पर अपने विचार साझा किए।


मुख्य संदेश:

“नियमित वॉक, सही डाइट और सकारात्मक सोच ही दर्द रहित जीवन की चाबी है।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!