Written by : लेखराज शर्मा
बारां, 9 नवम्बर। अंता विधानसभा उपचुनाव-2025 के तहत निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू संचालन हेतु रविवार देर शाम मतदान दलों का अंतिम रैंडमाइजेशन (Final Randomization) संपन्न हुआ।
यह प्रक्रिया मिनी सचिवालय स्थित एनआईसी कक्ष में सम्पन्न हुई, जिसमें निर्वाचन आयोग की पर्यवेक्षक सुभाश्री नंदा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर की उपस्थिति में मतदान दलों का अंतिम निर्धारण किया गया।
अंतिम रैंडमाइजेशन के दौरान विधानसभा क्षेत्र के 268 पोलिंग बूथों के लिए मतदान दलों का गठन किया गया। प्रत्येक दल का चयन कंप्यूटर आधारित पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से किया गया ताकि निर्वाचन कार्य में पूर्ण निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहे।
इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी भंवरलाल जनागल, मतदान दल गठन प्रकोष्ठ प्रभारी राजवीर सिंह चौधरी, सहायक निदेशक जनसंपर्क योगेन्द्र शर्मा तथा एनआईसी उपनिदेशक मनीष शर्मा भी उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रैंडमाइजेशन की यह अंतिम प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की गई है। इसके पश्चात सभी मतदान दलों को आवश्यक प्रशिक्षण एवं सामग्री वितरण की प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूरी की जाएगी ताकि मतदान दिवस पर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित मतदान सुनिश्चित किया जा सके।
