Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 11 दिसंबर।
हाड़ौती क्षेत्र में पहली बार महिला उद्यमिता, स्वदेशी उत्पादों और पारंपरिक हुनर को एक ही मंच पर लाने के उद्देश्य से वुमनिया एक्ज़िबिशन का भव्य आयोजन 13 एवं 14 दिसंबर को माहेश्वरी भवन, झालावाड़ रोड, कोटा में होने जा रहा है। यह प्रदर्शनी कैट वीमेन विंग कोटा एवं धाकड़ महासभा महिला इकाई कोटा के संयुक्त सहयोग से आयोजित की जा रही है।
हाड़ौती की महिलाओं के लिए नया अवसर – स्वावलंबन से आत्मनिर्भरता तक
कैट वीमेन विंग कोटा की अध्यक्ष नीलम विजय ने बताया कि इस आयोजन का लक्ष्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना, स्वदेशी कला को मंच देना और स्थानीय घर-आधारित उद्यमों को व्यापक पहचान दिलाना है। प्रदर्शनी में महिलाओं एवं युवतियों के लिए रोजगार एवं उद्यमिता को लेकर प्रेरणादायक अवसर उपलब्ध रहेंगे।
प्रदर्शनी दोनों दिन सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक सभी के लिए खुली रहेगी और प्रवेश निशुल्क रहेगा।
विभिन्न राज्यों की महिला उद्यमी — 121 स्टॉल, स्वदेशी व पारंपरिक कला का संगम
प्रदर्शनी में 121 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से आई महिला उद्यमी अपने विशेष उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय करेंगी। प्रमुख आकर्षण इस प्रकार हैं—
- वेडिंग कलेक्शन और उत्सवी परिधान
- हैंडमेड पेंटिंग्स और पारंपरिक क्रोशिया वर्क
- जूट बैग्स, मिट्टी के बर्तन व टेराकोटा आर्ट
- मशरूम आधारित उत्पाद
- स्वदेशी परफ्यूम, प्राकृतिक साबुन, अचार-पापड़
- होम डेकोर व क्राफ्ट आइटम्स
आगामी शादी व त्योहार सीज़न को देखते हुए विशेष स्कीम और किफायती रेट भी उपलब्ध रहेंगे।
लाइव डेमो – उत्पाद बनते हुए देखने का अनूठा मौका
कैट वीमेन विंग की सचिव भाविका प्रीत रामानी ने बताया कि कई स्टॉल पर लाइव डेमो भी आयोजित किए जाएंगे, जहां आगंतुक उत्पादों को बनते हुए देख सकेंगे और तुरंत खरीद सकेंगे। इससे महिलाओं के हुनर को सीधा मंच मिलेगा और नए उद्यमियों को प्रेरणा भी मिलेगी।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति से कार्यक्रम होगा भव्य
धाकड़ महिला इकाई की अध्यक्ष तृप्ति नागर ने बताया कि कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक व व्यावसायिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित रहेंगे जिनमें शामिल हैं —
लोकसभा स्पीकर ओम कृष्ण बिरला,
कैट के राष्ट्रीय महासचिव एवं दिल्ली के सांसद प्रवीण खंडेलवाल,
राजस्थान सरकार के मंत्री हीरालाल नागर,
रेडक्रास सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश बिरला,
विधायक संदीप शर्मा,
विधायक कल्पना देवी,
कोटा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज शर्मा,
धाकड़ महिला समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज श्री,
कैट प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज गोयल,
कैट प्रदेश सचिव अशोक माहेश्वरी,
कैट जिला अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा।
सैकड़ों गतिविधियाँ – खरीदारी, फूड कोर्ट, कॉन्टेस्ट और बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम
प्रदर्शनी में आकर्षक गतिविधियों की श्रृंखला भी रखी गई है —
- फोटो सेशन
- ग्रुप व किट्टी कॉन्टेस्ट
- लक्की ड्रा
- ग्रुप ड्रेस थीम
- “वुमनिया ऑन कैनवास” – बच्चों के लिए पेंटिंग गतिविधि
- “खुशी के पल” – बच्चों के मनोरंजनात्मक कार्यक्रम
आगंतुक फूड कोर्ट में विभिन्न पारंपरिक और आधुनिक व्यंजनों का आनंद भी ले सकेंगे।
सोशल मीडिया से व्यापक प्रचार और 70 सदस्यों की ग्राउंड टीम सक्रिय
चंचल नागर ने बताया कि लाखों लोगों तक कार्यक्रम को पहुँचाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया कैंपेन और ग्राउंड प्रमोशन पर विशेष ध्यान दिया गया है। 70 सदस्यों की टीम घर-घर जाकर आमंत्रण दे रही है और स्थानीय संस्थाओं को जोड़ा जा रहा है।
समाजसेवा के लिए उपयोग होगा प्राप्त निधि
एक्ज़िबिशन से प्राप्त आय का उपयोग वर्षभर समाजसेवा व जरूरतमंद वर्ग की सहायता में किया जाएगा।
सहयोगी संस्थाएँ
स्वप्निल गुप्ता (इवेंट मैनेजमेंट), सर्राफ ज्वैल्स, होटल रोयल पार्क, सिंहवाहिनी क्लासेस, वंशिका ब्यूटी पार्लर, अमन फ्यूलिंग स्टेशन, वेब डिज़ाइनर सिया, श्रद्धा फूड्स बीकानेर, चूड़ामणि नमकीन।
