विप्र फाउंडेशन के विशाल अन्नकूट एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन में महिलाएं संभालेगी कमान”, हुआ पोस्टर का विमोचन

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 12 दिसम्बर। विप्र फाउंडेशन के तत्वाधान में 21 दिसंबर रविवार को मंगलेश्वरी गार्डन, रंगबाड़ी रोड, पर आयोजित होने वाले विशाल अन्नकूट एवं राष्ट्रीय स्तर के युवक-युवति परिचय सम्मेलन को भव्य बनाने के लिए महिलाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का संकल्प लेते हुए आज मंगलेश्वरी गार्डन पर पोस्टर का विमोचन किया गया।

विप्र फाउंडेशन की महिला प्रदेश अध्यक्षा शशि शर्मा ने बताया कि विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू भैया) के निर्देशन में 21 दिसंबर रविवार को मंगलेश्वरी गार्डन में आयोजित होने वाले विशाल अन्नकूट एवं राष्ट्रीय स्तर के युवक-युवति परिचय सम्मेलन को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में समाज के आखरी व्यक्ति को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा, इसके लिए मातृशक्ति घर-घर जाकर निमंत्रण पर पीले चावल वितरित करेगी। वही कार्यक्रम में महिलाओं की अहम भूमिका रहेगी जिसके लिए अलग-अलग समितियां बनाकर कार्य का विभाजन किया जाएगा। जिसे लेकर आज पोस्टर का विमोचन किया गया।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अलग-अलग क्षेत्र से महिलाएं उपस्थित रही जिनमे
शशि शर्मा , बसंत विहार श्रुति मालवीय, कुसुम शर्मा, स्वामी विवेकानंद नगर रमा शर्मा, राजेश शर्मा, अनीता शर्मा, रुक्मणि शर्मा, मंजू शर्मा, दादाबाड़ी सुनिता शर्मा, कृष्णा नगर निकिता शर्मा, महावीर नगर तृतीय पूनम मिश्रा, विज्ञान नगर मंजू शर्मा , पूनम चतुर्वेदी इनके साथ प्रदेश संगठन महामंत्री हरिसूदन शर्मा,युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष नवनीत गौतम (विष्णु), कोटा शहर अध्यक्ष वैभव दाधीच, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा अटवाल नगर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!