Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 13 दिसंबर।
कोटा जिला वेटलिफ्टिंग संघ के तत्वावधान में 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक अस्मिता खेलो इंडिया राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के वेटलिफ्टर भाग लेंगे। आयोजन को लेकर खेल जगत और खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है।
कोटा जिला वेटलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष जसपाल सिंह आहलूवालिया और सचिव राजकुमार आसोपा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से कोटा वासियों को पहली बार ओलंपिक स्तर की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता को नजदीक से देखने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में 400 से अधिक खिलाड़ी विभिन्न भार वर्गों में अपनी ताकत, तकनीक और अनुशासन का प्रदर्शन करेंगे।
प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार के तहत पोस्टर का विमोचन भाजपा नेता मुकेश विजय, युवा मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर खटाना, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष साहिल मिर्जा के साथ संघ अध्यक्ष जसपाल आहलूवालिया एवं सचिव राजकुमार आसोपा द्वारा किया गया।
मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश विजय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कई खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता रखते हैं। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए प्रत्येक भार वर्ग में आकर्षक प्रोत्साहन राशि भी निर्धारित की गई है, जिससे प्रतिस्पर्धा का स्तर और अधिक ऊँचा रहेगा।
प्रतियोगिता की निष्पक्षता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच तथा अनुभवी निर्णायक भी आयोजन में अपनी सेवाएं देंगे। खेलो इंडिया एवं राज्य स्तरीय संगठन की ओर से रवि शर्मा और रतन लाल शर्मा ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के आयोजन की संपूर्ण जिम्मेदारी कोटा जिला वेटलिफ्टिंग संघ को सौंपी है।
इस अवसर पर कोटा जिला वेटलिफ्टिंग संघ के पदाधिकारियों में अध्यक्ष जसपाल सिंह आहलूवालिया, उपाध्यक्ष शलभ विजय, नमन जैन एवं रचित सिंह जादौन, सचिव राजकुमार आसोपा, सह सचिव अनिकेत जैन एवं वाजिद अली मंसूरी, कोषाध्यक्ष शालिनी जोशी तथा सदस्य आशिमा गोयल, राज सिंह और मीना सुमन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कोटा जिला वेटलिफ्टिंग संघ ने यह संकल्प व्यक्त किया है कि यह आयोजन कोटा की धरती पर अब तक की सबसे सुव्यवस्थित, निष्पक्ष और यादगार वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता सिद्ध होगी। संघ की ओर से सभी खिलाड़ियों को उत्तम आवास, चिकित्सा, प्रशिक्षण सुविधाएं, सुरक्षित वातावरण और पारदर्शी प्रतियोगिता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है।
यह आयोजन न केवल उभरती खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा, बल्कि कोटा को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर एक नई और मजबूत पहचान भी दिलाएगा।
