हाड़ोती पर्यटन को मिलेगा राष्ट्रीय मंच, कैट करेगा हाडोती ट्रैवल मार्ट का देशव्यापी प्रचार

Written by : प्रमुख संवाद


कोटा | 13 दिसंबर 2025

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) राजस्थान इकाई की बैठक आज कोटा में आयोजित हुई, जिसमें कैट के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद प्रवीण खंडेलवाल मुख्य अतिथि रहे। बैठक में कैट राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राजू मुंगेडीवाला, महासचिव हेमंत प्रभाकर, प्रदेश सचिव अशोक माहेश्वरी, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष मनोज गोयल सहित हाड़ोती अंचल के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि देश की आर्थिक मजबूती के लिए स्वदेशी उत्पादन, स्वदेशी व्यापार और स्वदेशी पर्यटन को बढ़ावा देना समय की आवश्यकता है। स्वदेशी के उपयोग से उद्योग, व्यापार और रोजगार को गति मिलेगी तथा देश की पूंजी देश में ही रहेगी।

उन्होंने बताया कि 1 से 4 मई 2026 तक दिल्ली के प्रगति मैदान में स्वदेशी उत्पाद एवं स्वदेशी पर्यटन का राष्ट्रीय फेयर आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारतीय पर्यटन के लिए विशेष पांडाल लगाया जाएगा। इस पांडाल में देशभर के प्रमुख पर्यटन स्थलों का प्रदर्शन किया जाएगा।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान, कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी के आग्रह पर प्रवीण खंडेलवाल ने घोषणा की कि कोटा–हाड़ोती ट्रेवल मार्ट एवं हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार कैट के माध्यम से किया जाएगा। इसके तहत कैट की 26 राज्यों में फैली 48 हजार संस्थाओं के नेटवर्क से हाड़ोती पर्यटन को देशभर में पहचान दिलाई जाएगी।

प्रदेश अध्यक्ष राजू मुंगेडीवाला एवं महासचिव हेमंत प्रभाकर ने कहा कि कैट राजस्थान इकाई द्वारा हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का राज्य स्तर पर भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

बैठक में कोटा जिला अध्यक्ष अनिल मुन्दडा एवं सचिव देवेंद्र कुमार जैन ने कोटा में कैट का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम के अंत में कोषाध्यक्ष मनोज मालूजीवाला ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!