Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 13 दिसम्बर।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें व्यवसायिक मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित वूमेनिया लाइफ़स्टाइल एक्ज़ीबिशन का शुभारंभ शनिवार को माहेश्वरी भवन, कोटा में भव्य रूप से हुआ। पहले ही दिन शहरवासियों, विशेषकर महिलाओं की भारी उपस्थिति के साथ प्रदर्शनी में उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला।
केट वीमेन विंग की अध्यक्ष नीलम विजय ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन केट के राष्ट्रीय महासचिव एवं चांदनी चौक दिल्ली के सांसद प्रवीण खंडेलवाल, कोटा नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश बिरला, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, कोटा विश्वविद्यालय के कुलगुरु बी.पी. सारस्वत, केट प्रदेशाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला एवं धाकड़ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री नगर द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं सांवरिया सेठ के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया।
विशिष्ट अतिथियों में कोटा वेटलिफ्टिंग जिला अध्यक्ष जसपाल सिंह आहलूवालिया, केट कोटा अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा, सचिव अशोक माहेश्वरी, भाजपा नेता मुकेश विजय सहित शहर के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। अतिथियों ने इस आयोजन को महिलाओं के लिए सशक्तिकरण और स्वरोज़गार की दिशा में एक प्रभावी पहल बताया।
प्रदर्शनी में फैशन, लाइफ़स्टाइल, हैंडलूम, ज्वेलरी, क्लोदिंग, होम डेकोर, फूड स्टॉल्स सहित महिलाओं द्वारा संचालित विभिन्न स्टार्टअप्स के आकर्षक स्टॉल लगाए गए हैं। लाइव स्टॉल डेमो के माध्यम से आगंतुकों को उत्पाद निर्माण की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष देखने का अवसर भी मिला, जो प्रदर्शनी का विशेष आकर्षण रहा।
आयोजकों के अनुसार प्रदर्शनी के दौरान फोटो सेशन, लकी ड्रॉ, ग्रुप व किट्टी कॉन्टेस्ट, ग्रुप ड्रेस थीम जैसी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। बच्चों के लिए “वुमनिया ऑन कैनवास” और “खुशी के पल” जैसे विशेष आयोजन भी लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं।
प्रदर्शनी में विशेष स्कीम और सेल के अंतर्गत उत्पाद किफायती दरों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे प्राप्त आय का उपयोग वर्षभर सामाजिक कार्यों एवं जरूरतमंद वर्ग की सहायता के लिए किया जाएगा। आयोजन का दूसरा दिन और भी अधिक गतिविधियों व सहभागिता के साथ आयोजित किया जाएगा।
टीम वुमनिया सहयोगी सदस्य:
नीलम विजय, तृप्ति नागर, भाविका प्रीत रमानी, चंचल नागर, भावना गुलाटी, सिया आडवाणी, शिप्रा मित्तल, ऋचा गुप्ता, चित्रांगी अग्रवाल, आकांक्षा गुप्ता, मिलन सुवालका, नंदिनी श्रृंगी, दीपा नागर, भावना नागर, डॉ. वैशाली बडोलिया, अनीता नागर, स्वाति गुप्ता, सुनीता नागर, रानी नागर, मीनाक्षी नागर, सविता नागर, मधु विजय, रीना विजय, वंदना नागर, अमिता जैन, मेघना शर्मा, नेहा जैन, अनीता शर्मा, अंकिता विजय, पूनम भारद्वाज, ऋचा विजय, गार्गी चौहान, अनु गुप्ता, कृतिका विजयवर्गीय, रक्षा नरूका, रूचि जौहरी, नूतन सोनी, सोनल नागर, निशि नागर, सुनीता जैन, कल्पना नागर, मीना नागर, सरोज नागर, कृति नागर, ममता नागर, अनामिका नवल, प्रीति जैन, कीर्ति खंडेलवाल, स्मिता पाटनी सहित अनेक सदस्य सक्रिय सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
सहयोगी संस्थाएँ:
इवेंट मैनेजमेंट स्वप्निल गुप्ता, सर्राफ ज्वैल्स, होटल रॉयल पार्क, सिंहवाहिनी क्लासेस, वंशिका ब्यूटी पार्लर, अमन फ्यूलिंग स्टेशन, वेब डिज़ाइनर सिया, श्रद्धा फूड्स बीकानेर, चूड़ामणि नमकीन।
