Written by : प्रमुख संवाद
कोटा/कनवास/ दरा, 14 दिसम्बर।
सांगोद विधानसभा क्षेत्र में विकास रथ यात्रा का रविवार को दरा में ऊर्जा मंत्री एवं स्थानीय विधायक हीरालाल नागर ने शुभारंभ किया। ऊर्जा मंत्री नागर ने दरा, कनवास, दांता और धूलेट में 12.47 करोड रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।
इस दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि चुनाव घोषणा पत्र में प्रस्तावित कार्यों में से 73% वायदे राजस्थान सरकार ने पूरे कर दिए हैं। आज किसान सम्मान निधि बढ़कर 9 हजार रुपए मिल रही है। निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल रही है। पीएम आवास की सभी पेंडेंसी क्लियर हो गई है। दरा में पेयजल की समस्या थी। पेयजल कार्य को पंचायत से लेकर पीएचईडी को ट्रांसफर किया गया। 90 लाख रुपए से ट्यूबवेल खोदा गया है। सांगोद विधानसभा क्षेत्र में सभी गांवों तक हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए काम किया है। अब खेतों तक पानी पहुंचाना भी हमारी प्राथमिकता में है। रामसेतु जल योजना 5हमारे लिए वरदान साबित होगी। हरिपुरा मांझी में डैम बनेगा। जहां से लिफ्ट होकर कनवास क्षेत्र में खेतों में पानी पहुंचेगा। इसकी डीपीआर बन गई है और जल्दी ही टेंडर किए जाएंगे। क्षेत्र में सवा सौ से अधिक सड़कों का काम चल रहा है। सुपोषित मां अभियान केवल सांगोद विधानसभा क्षेत्र में ही संचालित हैं। प्रधानमंत्री जी का मानना है कि यदि जच्चा बच्चा स्वस्थ होंगे तो हमारी आने वाली पीढ़ियां भी स्वस्थ होंगी। इस दौरान विद्युत दुर्घटना से मृत्यु होने पर मोरू खुर्द के बाबूलाल को 5 लाख रुपए और काल्या की कुई के रतनलाल की गाय की मौत होने पर 10 हजार रुपए, बालूहेडा के राजेन्द्र को 40 हजार तथा सावन भादौ के ओमप्रकाश को 20 हजार रुपए की मुआवजा राशि का चेक भेंट किया गया।
जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल ने कहा कि 2 साल में जो काम हुए हैं, वे ऐतिहासिक हैं। यह डबल इंजन सरकार के विकास के प्रति समर्पण से संभव हो पाया है। प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं ने कहा कि सरकार स्वयं 2 साल का लेखा-जोखा देने के लिए आई है। हमें किसानों की सुध लेने वाले और जन-जन के प्रति संवेदनशील मंत्री और विधायक मिले हैं।
इस अवसर पर जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं, उप प्रधान ओम नागर अडूसा, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष ओम मेहता, नरेंद्र मोहन गौतम, पूर्व प्रधान नंदकिशोर मालव, पूर्व मंडल अध्यक्ष कौशल सोनी, पंचायत समिति सदस्य प्रमोद शर्मा, मंडल अध्यक्ष सत्यवान नागर, एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष धनराज मीना, मंडल प्रतिनिधि हरिमोहन शर्मा, महावीर मेरोठा, दुर्गालाल गुर्जर, गोपाल गुर्जर समेत कईं मौजूद रहे।
गांवों में पहुंचा विकास रथ, योजनाओं का किया प्रचार
विकास रथ यात्रा दरा से प्रारंभ होकर मोरू खुर्द, मांदलियाहेड़ी, जालिमपुरा, दूधियाखेड़ी, माधोपुर, कनवास, बांस्याहेड़ी, कांकरिया, दांता, नयागांव होते हुए धूलेट पहुंची। जिस पर दो वर्ष के विकास कार्यों का प्रचार प्रसार किया जा रहा था।
12.47 करोड के विकास कार्यों का शिलान्यास किया
ऊर्जा मंत्री नागर ने 25- 25 लाख रुपए से निर्मित लक्ष्मी ग्राम सेवा सहकारी समिति कनवास और ग्राम सेवा सहकारी समिति भंडारण गोदाम का लोकार्पण किया। इस दौरान 2 करोड रुपए की लागत से बनाए जाने वाले आवां चौराहे से धुलेट रोड पर अटल प्रगति पथ, 1.10 करोड रुपए की लागत से कनवास बाईपास से सिमलिया सड़क और 2.76 करोड रुपए से अधिक की राशि से बनने वाले नयागांव धूलेट से दांता तक सड़क निर्माण कार्य और 2.87 करोड रुपए की लागत से बनने वाली धूलेट कुआं के माल से मंदारिया तक संपर्क सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। साथ ही, दरा- कनवास- धुलेट रोड़ से किशोर सागर तक 80 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क, मोरू कलां में 89.74 लाख के पेयजल के लिए दो नलकूप व पाइपलाइन बिछाने के कार्य का शिलान्यास किया गया। इसके अलावा कनवास से जगदीशपुरा तक 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाली संपर्क सड़क तथा दांता से नालोदी तक 60 लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित मिसिंग लिंक सड़क, 44 लाख रूपए में धूलेट से नयागांव तक सड़क के नवीनीकरण कार्य का भी शिलान्यास किया गया।
