Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 14 दिसंबर।
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रविवार को कोटा शहर में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिला प्रशासन एवं नगर निगम कोटा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस अभियान की जिला स्तरीय शुरुआत भीतरिया कुंड से की गई। कार्यक्रम का नेतृत्व कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने किया।
अभियान की शुरुआत करते हुए संदीप शर्मा ने कहा कि यदि प्रत्येक नागरिक स्वयं से शहर को स्वच्छ रखने की पहल करे, तो कोटा को देश के अग्रणी स्वच्छ शहरों की श्रेणी में लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इंदौर जैसे मॉडल शहर की तर्ज पर कोटा को स्वच्छ और सुंदर बनाना पूरी तरह संभव है, बशर्ते प्रशासन, सफाई कर्मियों और आमजन की सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित हो।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता को जनआंदोलन का स्वरूप देने का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामाजिक दायित्व है। नागरिकों की जागरूकता और सक्रिय सहयोग से ही स्थायी परिवर्तन संभव है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि निगम और जिला प्रशासन शहर की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। यदि आमजन भी इसमें सहभागी बनें, तो कोटा स्वच्छता के राष्ट्रीय मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकता है।
नगर निगम आयुक्त ओम प्रकाश मेहरा ने बताया कि शहर में स्वच्छता को सुदृढ़ करने के लिए कई नवाचार लागू किए गए हैं। इनमें अंडरग्राउंड कचरा संग्रहण प्वाइंट, केंद्रीयकृत सफाई हेल्पलाइन, तथा स्रोत पर कचरे का पृथक्करण प्रमुख हैं। इन प्रयासों के सकारात्मक परिणाम निकट भविष्य में देखने को मिलेंगे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थितजनों ने स्वच्छता की शपथ भी ली।
इस अवसर पर केडीए सचिव मुकेश चौधरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, पूर्व पार्षद राकेश सुमन पुटरा, उपायुक्त जितेंद्र सिंह, जवाहर लाल जैन, अधीक्षण अभियंता महेश चंद्र गोयल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।
मूत्रालय एवं शौचालयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
कार्यक्रम के दौरान नगर निगम द्वारा सार्वजनिक मूत्रालयों एवं शौचालयों की सफाई तथा अन्य शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर 8769843298 जारी किया गया। इस नंबर पर कॉल अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। शिकायत प्राप्त होते ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए जाएंगे।
शहरभर में अनेक स्थानों पर चला स्वच्छता अभियान
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भीतरिया कुंड के अतिरिक्त माधोराव सिंधिया पार्क (वार्ड 21), चम्बल गार्डन, मुक्तिधाम केशवपुरा, खड़े गणेश जी मंदिर, रंगबाड़ी बालाजी मंदिर, घटोत्कच सर्किल, सिटी मॉल क्षेत्र, मैन बाजार छावनी, गोविंद नगर हनुमान जी की बावड़ी, रेलवे कॉलोनी बालाजी मंदिर, श्रीराम मंदिर परिसर, जमना बावड़ी, सिविल लाइन, संत कबीर पार्क कुन्हाड़ी, छत्र विलास गार्डन, किशोरसागर तालाब क्षेत्र, सांई बाबा मंदिर, गढ़ पैलेस से रिवर फ्रंट तक, कर्णेश्वर महादेव मंदिर कंसुआ, कैथून में विभीषण मंदिर के पास सहित अनेक सार्वजनिक स्थलों एवं सामुदायिक शौचालयों की विशेष सफाई की गई।
यह अभियान कोटा को स्वच्छ, सुंदर और जागरूक शहर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम के रूप में देखा जा रहा है।
