Written by : प्रमुख संवाद
कोटा,, 31 दिसम्बर। ब्राह्मण कल्याण परिषद के 11वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर परिषद द्वारा सामाजिक सरोकार से जुड़ा सेवा कार्य किया गया। देहदान-नेत्रदान को समर्पित स्वर्गीय अमिता भार्गव स्मृति संस्थान के माध्यम से निराश्रित एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से नमकीन एवं पेठे का वितरण किया गया।
परिषद पदाधिकारियों अरुण भार्गव, आकाश भार्गव एवं अनिल तिवारी ने बताया कि ब्राह्मण कल्याण परिषद अपने स्थापना दिवस को केवल उत्सव के रूप में नहीं, बल्कि समाजसेवा और मानवीय संवेदनाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से मनाती आ रही है। इसी क्रम में हर वर्ष जरूरतमंद वर्ग के लिए सेवा गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं।
परिषद के 11वें स्थापना दिवस पर 1 जनवरी 2026 को गोदावरी धाम में परंपरागत रूप से इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में रक्तदाताओं के भाग लेने की अपेक्षा है। परिषद ने आमजन से इस पुनीत कार्य में सहभागिता का आह्वान किया है।
