Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 30 दिसंबर 2024
( कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट – 2,3,4 जनवरी 2026 )
कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट को राष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक और सफल आयोजन बनाने के उद्देश्य से होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश पदाधिकारियों ने पूरे सप्ताह कोटा में डेरा डाल दिया है। आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए लगातार बैठकों, समीक्षा सत्रों और स्थल निरीक्षणों का सिलसिला जारी है।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान, कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि प्रदेश संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा एवं प्रदेश सचिव रणविजय सिंह के नेतृत्व में प्रदेश स्तर की टीम कोटा पहुंचकर ट्रैवल मार्ट की व्यवस्थाओं, अतिथि सत्कार, आवास, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और समन्वय व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा कर रही है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश पदाधिकारियों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट कर कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट की व्यापकता और राष्ट्रीय स्तर पर बन रही गूंज की जानकारी दी। इस अवसर पर बताया गया कि इस ट्रैवल मार्ट में देश के 26 राज्यों से टूर ऑपरेटर्स कोटा आ रहे हैं, जो अब तक जयपुर में आयोजित राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट से भी अधिक संख्या में हैं।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आयोजन की विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि यह ट्रैवल मार्ट हाड़ोती क्षेत्र के पर्यटन विकास से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है, इसलिए इसकी हर व्यवस्था उच्चतम स्तर की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हाड़ोती की पहचान उसके आतिथ्य सत्कार से है और इस आयोजन में वही पहचान पूरे देश के सामने आनी चाहिए।
प्रदेश पदाधिकारियों ने बताया कि इस ट्रैवल मार्ट में देश की कई नामी टूर कंपनियों के सीईओ और डायरेक्टर्स भी भाग ले रहे हैं। बड़ी संख्या में सहभागिता का मुख्य कारण हाड़ोती का पर्यटन संभावनाओं से भरपूर होना है, जिसे प्रचार-प्रसार के माध्यम से अब राज्य की एक नई और उभरती पर्यटन डेस्टिनेशन के रूप में देशभर में पसंद किया जा रहा है।
आयोजन की व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान की टीम ने इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों के साथ-साथ एलबीएस स्कूल एवं जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट विद्यार्थियों के साथ भी बैठकें कीं। ट्रैवल मार्ट के दौरान प्रस्तुत की जाने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन कर उन्हें अंतिम रूप दिया गया।
प्रदेश एवं कोटा डिवीजन की संयुक्त टीम पूरी सक्रियता और समर्पण के साथ ट्रैवल मार्ट को सफल बनाने में जुटी हुई है। आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप देने की दिशा में कार्य करते हुए इसे देशभर में आयोजित होने वाले ट्रैवल मार्ट्स के लिए एक नया मानक स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। यह आयोजन हाड़ोती को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, सचिव रणविजय सिंह, कोटा फेडरेशन अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया, कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता, ट्रैवल मार्ट संयोजक अनिल मुंदड़ा एवं झालावाड़ इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि राजस्थान के सभी संभागों से फेडरेशन के पदाधिकारी कोटा पहुंचने लगे हैं।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन को जिला प्रशासन, कोटा विकास प्राधिकरण, नगर निगम, व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों के साथ-साथ आमजन का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है। सभी वक्ताओं ने कहा कि कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट के माध्यम से हाड़ोती देशभर की पर्यटन आइटनरी में शामिल होगी।
उन्होंने यह भी बताया कि ट्रैवल मार्ट के सफल आयोजन से हाड़ोती में पर्यटन नगरी के रूप में विकास की संभावनाएं मजबूत होंगी, जिससे भविष्य में यहां प्रतिवर्ष ट्रैवल मार्ट आयोजित होने का मार्ग प्रशस्त होगा। साथ ही हाड़ोती डेस्टिनेशन वेडिंग के एक नए हब के रूप में भी उभर सकती है। अनुमान है कि पर्यटन विकास के माध्यम से हाड़ोती क्षेत्र में लगभग 4 लाख लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
