कोटा में तीन दिवसीय हाड़ौती ट्रैवल मार्ट का भव्य शुभारंभ, जल–जंगल–विरासत से अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर उभरेगी हाड़ौती

Written by : प्रमुख संवाद


कोटा, 3 जनवरी 2026।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि हाड़ौती क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से देश के सबसे समृद्ध और संभावनाशील क्षेत्रों में से एक है। जल, जंगल, ऐतिहासिक विरासत, शौर्यगाथाएं, किले, बावड़ियां, कला-संस्कृति और आस्था के केंद्र मिलकर हाड़ौती को विशिष्ट पर्यटन गंतव्य बनाते हैं। उन्होंने कहा कि हाड़ौती ट्रैवल मार्ट के माध्यम से इस क्षेत्र को राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि वैश्विक पहचान मिलेगी।

शुक्रवार को कोटा में तीन दिवसीय हाड़ौती ट्रैवल मार्ट के उद्घाटन अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ने देश के 26 राज्यों से आए ट्रैवल एजेंट्स, टूर ऑपरेटर्स, होटल व्यवसायियों, ब्लॉगर्स और यूट्यूबर्स का स्वागत किया। उन्होंने कोटा होटल फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान तथा पूरी टीम को हाड़ौती पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के प्रयासों के लिए बधाई दी।

चंबल सफारी और आध्यात्मिक पर्यटन बनेंगे आकर्षण का केंद्र

ओम बिरला ने कहा कि मथुराधीश मंदिर, गढ़रिया महादेव, बिजासन माता, केशवपाटन जैसे आस्था केंद्रों के साथ-साथ हाड़ौती की ऐतिहासिक धरोहरें और प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को विशेष रूप से आकर्षित करते हैं। उन्होंने कहा कि कोटा का चंबल रिवर फ्रंट विश्व के प्रमुख रिवर फ्रंट्स में अपनी अलग पहचान बना चुका है।

उन्होंने बताया कि चंबल सफारी में जल और जंगल का अनूठा संगम देखने को मिलता है, जहां टाइगर, पैंथर सहित विविध वन्यजीव प्राकृतिक वातावरण में देखे जा सकते हैं। घड़ियाल अभयारण्य का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और शीघ्र ही चंबल क्रूज़ भी प्रारंभ किया जाएगा। कोटा, बूंदी और शाहाबाद के किले, महल और बावड़ियां पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण धरोहरें हैं।

दशहरा मेला और आत्मनिर्भर भारत की झलक

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटा का दशहरा मेला विश्व का सबसे बड़ा दशहरा मेला है, जहां आत्मनिर्भर भारत की झलक देखने को मिलती है और स्थानीय कारीगरों को अंतरराष्ट्रीय मंच प्राप्त होता है। उन्होंने पर्यटन उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि हाड़ौती के प्रमुख स्थलों को जोड़ते हुए तीन दिवसीय आकर्षक पर्यटन पैकेज विकसित किए जाएं।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विदेशी दूतावासों और राजनयिकों को आमंत्रित कर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जाएगा तथा पर्यटन स्थलों के उन्नयन और आधारभूत सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

होटल फेडरेशन के प्रयासों की सराहना

कार्यक्रम के स्वागत भाषण में कोटा होटल फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि इस ट्रैवल मार्ट में देश के 26 राज्यों से प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के मार्गदर्शन और सहयोग से यह आयोजन संभव हो पाया है और इससे कोटा एवं हाड़ौती पर्यटन को नई दिशा मिलेगी।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा ने कहा कि जयपुर के बाद पहली बार प्रदेश के किसी अन्य संभाग में ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया गया है और यह हाड़ौती के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान ने कहा कि राज्य के ऐसे संभाग, जो पर्यटन से भरपूर होने के बावजूद राष्ट्रीय मानचित्र पर नहीं आ पाए, उन्हें विकसित करना फेडरेशन का प्रमुख उद्देश्य है।

सौर ऊर्जा और पर्यटन विकास

राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि ऐसे आयोजनों से पर्यटन क्षेत्र में निवेश और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार होटल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए प्रभावी नीतियां लागू कर रही है, जिससे हरित ऊर्जा के साथ पर्यटन विकास को बल मिलेगा।

विधायकों ने बताई हाड़ौती की विशेषताएं

कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि हाड़ौती में जल, जंगल और भूमि का सौंदर्य अद्वितीय है। चंबल नदी के किनारे स्थित गढ़रिया महादेव और गैपरनाथ जैसे स्थल प्राकृतिक और धार्मिक पर्यटन की अनुपम मिसाल हैं। उन्होंने बताया कि कोटा से हवाई सेवाओं की शुरुआत के प्रयास भी प्रगति पर हैं।

लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने कहा कि आज का पर्यटक अनुभव-आधारित पर्यटन चाहता है। हाड़ौती के वेटलैंड्स, कला, चित्रकला और कोटा-बूंदी शैली जैसे क्षेत्र अब तक अपेक्षाकृत अनछुए रहे हैं, जिन्हें ट्रैवल मार्ट के माध्यम से वैश्विक मंच मिलेगा।

डॉक्यूमेंट्री और पुस्तक का विमोचन

उद्घाटन समारोह में “मैजिकल हाड़ौती” पुस्तक का विमोचन किया गया। इसके साथ ही मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व की प्राकृतिक विरासत और जैव विविधता पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म “एन्चैंटिंग मुकुंदरा” का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर जंगल सफारी के लिए कैंटर का अनावरण किया गया, जिससे क्षेत्र में इको-टूरिज्म को प्रोत्साहन मिलेगा। एलईडी के माध्यम से मुकुंदरा और कोटा के पर्यटन स्थलों के मनोहारी दृश्य प्रदर्शित किए गए।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति और भव्य आयोजन

समारोह में भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के महानिदेशक अरुण श्रीवास्तव, राजस्थान पर्यटन आयुक्त रुकमणि रियार, संभागीय आयुक्त अनिल अग्रवाल, जिला कलेक्टर पीयूष समारिया, केडीए आयुक्त ममता तिवाड़ी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं पर्यटन एवं हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ट्रैवल मार्ट में देशभर से आए 150 से अधिक टूर ऑपरेटर्स, ब्लॉगर्स और यूट्यूबर्स ने सहभागिता की। विभिन्न स्टॉल्स के माध्यम से पर्यटन उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन किया गया। भव्य आतिशबाजी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उद्घाटन समारोह को यादगार बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!