सीएफसीएल टाउनशीप में करोड़ों की चोरी का खुलासा, 6 गिरफ्तार, 29 लाख नकद व स्कोडा कार जब्त

Written by : Sanjay kumar


कोटा, 15 जनवरी 2026।

600 किमी की डिजिटल ट्रैकिंग से अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह ध्वस्त

कोटा ग्रामीण पुलिस ने एक बड़ी और सुनियोजित कार्रवाई करते हुए सीमलिया थाना क्षेत्र स्थित सीएफसीएल गढ़ेपान टाउनशीप में हुई करोड़ों रुपये की नकबजनी का सफल खुलासा किया है। इस प्रकरण में अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह के सरगना सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 5 आरोपी फरार हैं।

पुलिस ने इस कार्रवाई में 133 ग्राम सोना, 781 ग्राम चांदी, 29 लाख रुपये नकद तथा वारदात में प्रयुक्त स्कोडा कार (MP51CA0764) जब्त की है। इसके साथ ही एनटीपीसी अन्ता (बारां), विजयपुर (गुना) एवं झालावाड़ थर्मल टाउनशीप में हुई कई बड़ी नकबजनी की वारदातों का भी खुलासा हुआ है।

पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने करीब 600 किलोमीटर क्षेत्र में लगे 1500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण कर आरोपियों तक पहुंच बनाई। तकनीकी अनुसंधान, डाटा विश्लेषण एवं सतत निगरानी के आधार पर गिरोह की पहचान की गई।

जांच में सामने आया कि आरोपी गूगल मैप के माध्यम से टाउनशीप व फैक्ट्रियों की रेकी कर सूने मकानों को निशाना बनाते थे। गिरोह के सदस्य पीछे की बाउंड्री काटकर प्रवेश करते और ताले तोड़कर केवल असली सोना, चांदी व नकदी चोरी करते थे।

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश, गुजरात व आंध्रप्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में दर्जनों नकबजनी के प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की तलाश जारी है तथा शेष चोरी की संपत्ति की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

कोटा ग्रामीण पुलिस की यह कार्रवाई तकनीकी दक्षता, सतर्कता और अंतर्राज्यीय समन्वय का सशक्त उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!