Written by : Sanjay kumar
जयपुर।, 16 जनवरी।
राजस्थान सरकार की प्रमुख स्टार्टअप पहल iStart राजस्थान को iStart द्वारा इन्क्यूबेट किया गया D2C फूड एवं न्यूट्रिशन स्टार्टअप “GOAT Life” ने राष्ट्रीय मंच Shark Tank India Season 5 पर शानदार प्रदर्शन करते हुए ₹25 करोड़ के वैल्यूएशन पर ₹2 करोड़ की फंडिंग सफलतापूर्वक हासिल की है।
GOAT Life की स्थापना यश कालरा द्वारा की गई है। इस निवेश में प्रसिद्ध निवेशक अमन गुप्ता और अनुपम मित्तल ने ब्रांड के सशक्त विज़न, इनोवेटिव प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और प्रारंभिक मार्केट ट्रैक्शन से प्रभावित होकर ₹1-₹1 करोड़ का निवेश किया।
GOAT Life ने हेल्दी लाइफस्टाइल को सरल और सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण नवाचार करते हुए भारत का पहला स्पून-फ्री, ड्रिंकेबल हाई-प्रोटीन ओट्स विकसित किया है। यह प्रोडक्ट मात्र 30 सेकंड के “मिक्स, शेक और सिप” फॉर्मेट में तैयार किया जा सकता है। प्रति सर्विंग 24 ग्राम तक प्रोटीन, उच्च फाइबर, शून्य रिफाइंड शुगर और उपभोक्ता-अनुकूल फ्लेवर्स के साथ, ब्रांड ने बीते डेढ़ वर्ष में 1 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री कर उल्लेखनीय बाजार स्वीकृति प्राप्त की है।
इस अवसर पर कोटा के उप निदेशक मनोज मीणा एवं iStart मेंटर आयुष त्यागी ने बताया कि GOAT Life एक अत्यंत संभावनाशील और तेज़ी से उभरता स्टार्टअप है। स्टार्टअप को प्रारंभिक फंडिंग और मार्गदर्शन iStart के माध्यम से प्राप्त हुआ, इसके संचालन कोटा से संचालित होते हैं, और बहुत ही कम समय में इसने पैन-इंडिया स्तर पर अपनी मजबूत उपस्थिति स्थापित की है। GOAT Life की टीम समर्पित, नवाचारी और मिशन-ड्रिवन दृष्टिकोण के साथ कार्य कर रही है।
यह उपलब्धि राजस्थान के तेजी से सशक्त होते स्टार्टअप इकोसिस्टम की बढ़ती पहचान को दर्शाती है तथा iStart राजस्थान की उस निरंतर प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, जिसके तहत समस्या-आधारित, स्केलेबल और इनोवेशन-ड्रिवन स्टार्टअप्स को समर्थन प्रदान किया जा रहा है।
Shark Tank India जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मंच पर GOAT Life की सफलता न केवल राज्य के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह राजस्थान से उभरने वाले नई पीढ़ी के उद्यमियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी।
