यूजीसी के नए विनियमों के विरोध में सवर्ण समाज का शक्ति प्रदर्शन

Written by : प्रमुख संवाद


विप्र फाउंडेशन के नेतृत्व में कोटा में रैली, प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

कोटा, 28 जनवरी।
भारत सरकार द्वारा जारी यूजीसी के नए विनियमों के विरोध में सवर्ण समाज ने विप्र फाउंडेशन के बैनर तले आज कोटा में जोरदार प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विप्र फाउंडेशन भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू भैया) के निर्देशन में सर्किट हाउस से कलेक्ट्रेट तक विशाल रैली निकाली गई, जिसके बाद प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

इस विरोध प्रदर्शन में विप्र फाउंडेशन, ब्राह्मण महासभा, सनाढ्य समाज सहित अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं अधिवक्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर एकत्र होकर “काला कानून वापस लो”, “सवर्ण एकता जिंदाबाद”, “ब्राह्मण एकता जिंदाबाद” जैसे नारे लगाते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया।

रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा ने कहा कि 13 जनवरी 2026 को जारी अधिसूचना “उच्च शिक्षा संस्थानों में समता के संवर्धन हेतु पारित विनियम, 2026” के अंतर्गत धर्म, जाति, नस्ल एवं लिंग के आधार पर बनाए गए कुछ प्रावधान सामान्य वर्ग के छात्रों के मौलिक अधिकारों का हनन करते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन नियमों के विरोध में प्रदेश के विभिन्न जिलों में ज्ञापन सौंपने का क्रम जारी है तथा यदि सरकार ने शीघ्र संशोधन नहीं किया तो आंदोलन को और व्यापक व उग्र रूप दिया जाएगा।

भेदभाव का आरोप
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि नए यूजीसी विनियम समानता स्थापित करने के बजाय समाज को वर्गों में बांटने का कार्य कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन प्रावधानों से सामाजिक समरसता कमजोर होगी और शैक्षणिक संस्थानों में सामान्य वर्ग के छात्रों के अवसर सीमित हो जाएंगे। ज्ञापन में इन नियमों को तत्काल वापस लेने अथवा आवश्यक संशोधन करने की मांग की गई है।

विप्र फाउंडेशन के प्रदेश प्रवक्ता रमेश चंद्र गौतम ने बताया कि प्रदर्शन में कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी, हरिसूदन शर्मा, शशि शर्मा, एडवोकेट प्रमोद शर्मा, एड. नवीन शर्मा, रामस्वरूप शर्मा, लहरी शंकर गौतम, ओमप्रकाश टांकरिया, अधिवक्ता पदम गौतम, गोपाल चौबे, कल्पना शर्मा, हरिप्रकाश शर्मा, विकास तिवारी, रमेश शर्मा, श्रुति मालवीय, अर्चना दुबे, कुसुम शर्मा, गीतिका शर्मा, रेनू शर्मा, मंजू शर्मा, आलोक शर्मा, एड. मनु शर्मा, एड. योगेश शर्मा, एड. मनीष गौतम, वकील कौशल शर्मा, एड. भुवनेश शर्मा, लोकेश शर्मा, विष्णु गौतम, नंदू शर्मा (पूर्व पार्षद), देवेन्द्र शर्मा (पूर्व पार्षद), नेमीचंद शर्मा, वैभव दाधीच, कुलदीप शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।

यदि आप चाहें तो मैं इसे और ज्यादा न्यूज़-फ्रेंडली, संक्षिप्त बुलेट फॉर्म, या टीवी/डिजिटल पोर्टल हेडलाइन स्टाइल में भी ढाल सकता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!