Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 28 अप्रैल । कंज्यूमर कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) कोटा कार्यकारिणी की बैठक चौथ माता मंदिर, यूआईटी परिसर में आयोजित हुई। इस अवसर पर हाल ही में नियुक्त प्रदेश संयुक्त सचिव रेणु गोयल और नईम अली तथा कार्यकारिणी सदस्य राधिका सिंह जादौन का स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ज्योति गौड़ एडवोकेट ने की।
कार्यक्रम में नवीन सदस्य एडवोकेट जगदीश मीणा, विमल, नवीन गर्ग, सुनीता सोनी, राजेंद्र सुमन और किरण राज का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया। प्रदेश सचिव लक्की गोयल ने सीसीआई कार्ड वितरण के साथ आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की। रेणु गोयल ने विधानसभा स्तर पर उपभोक्ता जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया।