Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 9 मई: राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा की एनसीसी इकाई द्वारा आज विश्वविद्यालय परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। आरटीयू के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि इस अभ्यास का उद्देश्य कैडेट्स को आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए तैयार करना और प्राथमिक चिकित्सा की महत्ता को समझाना था। कार्यक्रम में कैडेट्स ने एक अत्यंत सजीव मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया, जिसमें एक आपात स्थिति को दर्शाया गया और प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर तकनीकों का अभ्यास किया गया। कैडेट्स ने अनुशासन और दक्षता के साथ पूरे अभ्यास को सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस अवसर पर राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के. सिंह ने अपने संदेश में कहा एनसीसी न केवल युवाओं में अनुशासन और नेतृत्व की भावना विकसित करती है, बल्कि उन्हें समाज की सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए भी तैयार करती है। इस प्रकार के मॉक ड्रिल युवाओं को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने में सक्षम बनाते हैं और आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। मैं इस सफल आयोजन के लिए एनसीसी इकाई को बधाई देता हूँ।एनसीसी अधिकारी डॉ. एस एल मीणा और विश्वविद्यालय प्रशासन की उपस्थिति में संपन्न यह आयोजन युवाओं के लिए प्रेरणास्पद साबित हुआ।