कोटा, 20 मई 2025 – KDA आयुक्त के निर्देशानुसार कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा मई माह में संचालित अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत आज एक महत्वपूर्ण कार्यवाही को अंजाम दिया गया। मंगलवार को ग्राम रामनगर स्थित 1.59 हैक्टेयर एवं नांदना उर्फ बड़गांव स्थित 1.08 हैक्टेयर राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। इस प्रकार कुल 2.67 हैक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये आँकी गई है।
इस कार्रवाई को प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा योजनाबद्ध ढंग से संपन्न किया गया। मौके पर प्रशासनिक अमले के रूप में तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा, भू-अभिलेख निरीक्षक मुरलीधर पारेता, भवानीशंकर कारपेंटर, हरीश कुमार गुप्ता और पटवारी रामनिवास की उपस्थिति रही। वहीं तकनीकी शाखा से अधिशाषी अभियंता अंकित अग्रवाल और सहायक अभियंता राहुल जैन भी उपस्थित रहे।
आयुक्त महोदय ने जानकारी दी कि अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि पर शीघ्र ही तारबंदी (तारफेंसिंग) कर सुरक्षित किया जाएगा तथा नियोजन प्रक्रिया के तहत भूमि के उपयोग हेतु योजनाएँ प्रस्तावित की जाएंगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाने की यह मुहिम आगे भी लगातार जारी रहेगी, जिससे राजकीय भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कर जनहित में उपयोग में लाया जा सके।