राजस्थान में 5 से 20 जून तक जल स्वावलम्बन पखवाड़ा — गंगादशमी और विश्व पर्यावरण दिवस का अनूठा समन्वय

Written by : Sanjay kumar


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया, पर्यटन स्थलों पर योग दिवस मनाने के निर्देश

जयपुर, 28 मई। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जल और पर्यावरण संरक्षण राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और इसके लिए ठोस नीतिगत फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस और गंगादशमी का दुर्लभ संयोग बन रहा है, जिसे जल स्वावलम्बन पखवाड़े के रूप में प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 5 से 20 जून तक चलने वाले इस पखवाड़े को जन आंदोलन के रूप में परिवर्तित किया जाए, ताकि प्रत्येक गांव, शहर और आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो।

जल स्रोतों की सफाई, पूजन और जनजागरूकता के होंगे कार्यक्रम

मुख्यमंत्री ने कहा कि पखवाड़े के पहले दिन 5 जून को हर ग्राम और नगर क्षेत्र में जल स्रोतों — जैसे तालाब, नदियाँ, जलधाराएँ आदि — पर पूजन, कलश यात्रा, स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान आयोजित किए जाएंगे। इसी दिन विभिन्न जल संग्रहण संरचनाओं का लोकार्पण एवं नई परियोजनाओं का शुभारंभ भी होगा। साथ ही, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत 10 नई जलग्रहण परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

जनभागीदारी और क्राउड फंडिंग से बनेगी संरचनाएं

मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ अभियान के तहत प्रवासी राजस्थानियों, भामाशाहों और कॉरपोरेट सीएसआर के सहयोग से जल संरक्षण एवं रिचार्ज संरचनाएं निर्मित की जा रही हैं। उन्होंने प्रत्येक जिले में आमजन को जल सेवा, जलदान और पक्षियों के लिए परिंडे लगाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। सरकारी संस्थानों और रेलवे स्टेशनों पर भी जल सेवा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

अस्पतालों और सरकारी संस्थानों में विशेष स्वच्छता अभियान

पखवाड़े के दौरान पेयजल स्रोतों की मरम्मत और सफाई के अलावा अस्पतालों एवं अन्य सरकारी संस्थानों में स्वच्छता गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वयंसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों और आमजन को जोड़ने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

इस वर्ष 11 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान’ और ‘हरियालो राजस्थान मिशन’ के तहत गत वर्ष 7 करोड़ पौधे लगाए गए थे। इस बार मानसून सत्र के दौरान 11 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसके लिए अभी से तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

पर्यटन स्थलों पर योग दिवस आयोजन के निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वैश्विक स्तर पर मनाया जाता है। उन्होंने निर्देश दिए कि इस वर्ष योग दिवस को राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ते हुए प्रत्येक संभाग और जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। साथ ही ब्लॉक स्तर, ग्राम पंचायतों, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों और शासकीय एवं अशासकीय संस्थानों में भी योग कार्यक्रम सुनिश्चित किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने बैठक में अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के आयोजन से संबंधित दिशा-निर्देश भी दिए।

इस बैठक में विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव, समस्त संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर भी शामिल हुए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!