शाहाबाद में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की गूंज: संभागीय आयुक्त ने दिलाई योग शपथ, उमड़ा जनसैलाब

Written by : लेखराज शर्मा


शाहाबाद (बारां), 21 जून।
“एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” की थीम पर शुक्रवार को शाहाबाद ब्लॉक में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अत्यंत उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। स्थानीय प्रशासन और आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और उपस्थित जनसमूह को योग की शपथ दिलाई।

प्रातःकालीन शांत वातावरण में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने एक साथ विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया और योग के महत्व को आत्मसात किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग दिवस पर दिए गए राष्ट्रीय संबोधन को भी वर्चुअल माध्यम से लाइव देखा और सुना गया।

संभागीय आयुक्त शेखावत ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि “योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक संतुलन का भी आधार है। इसे अपनी दिनचर्या में अपनाकर हम दीर्घकालिक रूप से निरोग जीवन की दिशा में अग्रसर हो सकते हैं।” उन्होंने आमजन से योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील की।

इस मौके पर एसडीएम मुकेश कुमार मीणा, सीएमएचओ डॉ. संजीव सक्सेना, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालयों, सामाजिक संगठनों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की भी सक्रिय भूमिका रही।

योग दिवस के इस आयोजन ने शाहाबाद क्षेत्र में नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार किया। विभिन्न आयु वर्ग के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!