21 वटवृक्ष जैसे पौधे लगाकर महिलाओं ने दिया पर्यावरण सरंक्षण का संदेश

Written by : प्रमुख संवाद


कोटा, 22 जून।
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप लेडिज यूनिटी ने पर्यावरण संवर्धन की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए महावीर नगर प्रथम स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में 21 पौधे रोपकर धरती का श्रृंगार किया।

संस्था की अध्यक्ष मधुशाह ने बताया कि पौधारोपण के साथ ही समूह की महिला सदस्यों ने इन पौधों की नियमित देखभाल और संरक्षण का संकल्प भी लिया। सचिव कविता दुगेरिया ने बताया कि इस दौरान लगभग 6 फीट ऊँचे विकसित पौधे लगाए गए, जिससे पर्यावरण पर शीघ्र सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

पौधारोपण कार्यक्रम में महिलाओं ने पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ भागीदारी निभाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पेड़ प्रकृति का सबसे अनमोल उपहार हैं — ये जीवनदायिनी हैं और इनके बिना जीवन की कल्पना अधूरी है।

इस मौके पर संयुक्त सचिव संगीता जैन, कोषाध्यक्ष सुनीता सामरिया, सदस्य रेनु जैन, अर्चना जैन (बीएसएनएल), अर्चना जैन (रामपुरा), शैलेन्द्र जैन, संजय दुगेरिया, अजय मोहन जैन, मनोज जैन सहित अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे और इस सराहनीय पहल की सराहना की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!