पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा : हर जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की पहल

Written by : लेखराज शर्मा


बारां जिला प्रशासन 24 जून से 9 जुलाई तक करेगा शिविरों के माध्यम से व्यापक जनकल्याण

बारां, 23 जून। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा “पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा” 24 जून से 9 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचे।

इस संबंध में जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने मिनी सचिवालय सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर पखवाड़े के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में एडीएम दिवांशु शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कलक्टर तोमर ने बताया कि इस विशेष अभियान में राजस्व, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, ऊर्जा, जलदाय, कृषि, वन, खाद्य, पशुपालन, शिक्षा और उच्च शिक्षा सहित अनेक विभाग समन्वय के साथ कार्य करेंगे।

शिविरों के माध्यम से लाभ वितरण

पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित शिविरों में विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाया जाएगा। सभी शिविर प्रातः 9:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक संचालित होंगे। 24 जून को निम्नलिखित ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे:
रटावद, बैंगना, ठीकरिया, बमूलिया माताजी, मुंडला, दिलोद, कल्पाजागिर, कुम्भाखेड़ी, ढोटी, सहरोद, बालदा, खटका, असनावर, रामगढ़ एवं पीपल्दा कला।

कलक्टर ने जिलेवासियों से अपील की कि वे शिविरों में अधिक संख्या में भाग लें और विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ प्राप्त करें। यह पखवाड़ा जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जिसमें आमजन की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!