Written by : लेखराज शर्मा
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने किया उद्घाटन, 379 प्रतिभागियों को किया संबोधित
बारां/नई दिल्ली, 23 जून।
भारत निर्वाचन प्रबंधन एवं लोकतंत्र अंतर्राष्ट्रीय संस्थान (IIIDEM), नई दिल्ली में आज बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) सुपरवाइज़रों के लिए 13वें बैच का प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने किया और प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और विधिसम्मत क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया।

इस प्रशिक्षण सत्र में देशभर से कुल 379 बीएलओ सुपरवाइज़र भाग ले रहे हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश से 111, मध्य प्रदेश से 128, नागालैंड से 67, मेघालय से 66 तथा चंडीगढ़ से 7 प्रतिभागी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, राजस्थान के 200 बीएलओ इसी माह प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। पिछले तीन महीनों में निर्वाचन आयोग द्वारा 5,000 से अधिक बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइज़रों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्वाचक नामावलियों की तैयारी एवं चुनाव संचालन को जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और 1951, निर्वाचकों के पंजीकरण नियम 1960, तथा चुनाव संचालन नियम 1961 के अनुरूप सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “भारत में चुनाव प्रक्रिया पूर्णतः कानून आधारित है और लोकतंत्र में पारदर्शिता सर्वोपरि है।”
कुमार ने यह भी बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी आरपी अधिनियम 1950 की धारा 24(क) एवं 24(ख) के अंतर्गत जिलाधिकारी/कलेक्टर एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) के समक्ष प्रथम व द्वितीय अपील प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करेंगे। साथ ही, उन्होंने सभी बीएलओ एवं सुपरवाइज़रों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं को भी इन कानूनी प्रावधानों की जानकारी दें।
संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी अभी से प्रारंभ
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों की व्यावहारिक समझ को सुदृढ़ करना है, विशेष रूप से मतदाता पंजीकरण, विभिन्न प्रपत्रों के निपटान, एवं क्षेत्रीय निर्वाचन प्रक्रिया के क्रियान्वयन के संबंध में।
उन्हें आईटी उपकरणों के उपयोग, ईवीएम (EVM) एवं वीवीपैट (VVPAT) के तकनीकी पक्षों पर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा, मॉक पोल के माध्यम से मतदान प्रक्रिया का अभ्यास भी कार्यक्रम में सम्मिलित है।
यह प्रशिक्षण आगामी संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए बीएलओ सुपरवाइज़रों की तैयारियों को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम देश में निष्पक्ष, पारदर्शी और प्रभावी चुनाव प्रणाली को सुनिश्चित करने की दिशा में एक सशक्त पहल है।