जार टोंक की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण और स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न

Written by : लेखराज शर्मा


पत्रकारिता केवल पेशा नहीं, समाज को दिशा देने का माध्यम है: गोपाल शर्मा

टोंक, 30 जून। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) टोंक इकाई की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं स्नेह मिलन समारोह सोमवार को अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी तथा मुख्य वक्ता टोंक विधायक गोपाल शर्मा रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता निवाई-पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रमुख सरोज बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान, जार प्रदेशाध्यक्ष संजय सैनी, प्रदेश महासचिव सुरेश पारीक, प्रदेश संयोजक एवं एनयूजेआई राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राकेश शर्मा, संगठन महासचिव भंवर सिंह कुशवाहा और वरिष्ठ पत्रकार जसवंत सिंह उपस्थित रहे।

मुख्य वक्ता गोपाल शर्मा ने कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि पत्रकारिता केवल एक व्यवसाय नहीं, बल्कि यह देश और समाज को दिशा देने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता संग्राम में अनेक क्रांतिकारी पत्रकारों ने कलम के माध्यम से अपनी भूमिका निभाई, और आज भी अनेक पत्रकार विषम परिस्थितियों में जनता की आवाज बनकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से ईमानदारी, निडरता और निष्पक्षता के साथ कर्तव्यों के निर्वहन की अपील की।

उन्होंने कहा कि टोंक राजधानी के निकट होते हुए भी विकास से वंचित रहा है, जिसका कारण क्षेत्र के बाहरी राजनेता रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों को टोंक के सर्वांगीण विकास की प्रतिज्ञा भी दिलाई। पत्रकार सुरक्षा कानून और रियायती दर पर भूखण्ड उपलब्ध कराने के लिए सरकार के प्रयासों की जानकारी देते हुए उन्होंने जार संगठन के लगातार संघर्ष को सराहा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निवाई विधायक रामसहाय वर्मा ने कहा कि चुनौतियों के बीच भी पत्रकारों की प्रतिबद्धता ही उनकी असली पहचान है। उन्होंने टोंक जार कोष के लिए 21,000 रुपये की घोषणा भी की।

जार प्रदेशाध्यक्ष संजय सैनी, महासचिव सुरेश पारीक और राकेश शर्मा ने संगठन की गतिविधियों और पत्रकार हितों में चल रहे प्रयासों की जानकारी दी। जिला प्रमुख सरोज बंसल ने नारद मुनि को विश्व का प्रथम पत्रकार बताते हुए मीडिया की सामाजिक भूमिका पर प्रकाश डाला।

इससे पूर्व जार के जिला संरक्षक एसएन चावला, संयोजक पुरुषोत्तम जोशी और जिलाध्यक्ष ब्रिजेश परिड़वाल ने अतिथियों एवं प्रदेशभर से आए पत्रकारों का स्वागत कर आभार प्रकट किया। अतिथियों और पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

कार्यक्रम में रामपाल राकेट, रामबाबू विजयवर्गीय, मोईन आफरीदी, रविन्द्र जोहरी, रोशन शर्मा, राकेश जैन, अशोक शर्मा, निर्भय राम मीना, मनोज टांक, प्रियदर्शन वैष्णव, नासिर खान, फिरोज उस्मानी, सुरेन्द्र गुप्ता, कमल मीना, विनोद सांखला, प्रिया गौतम, राजाराम गौतम, लोकेश लक्षकार, कमलेश सैनी, सुभाष सौदा, अनिल विजय, राहुल राजवंशी, गौरव विजय, दीपक विजय, अरशद शाहीन, अबदुल्ला खान, संदीप गुप्ता, त्रिलोक चन्द जैन, प्रहलाद शर्मा, गणेश योगी, देवीशंकर सोनी, राकेश पालीवाल, गजेन्द्र शर्मा, उमेश सोनी, नन्दकिशोर सैनी, विजय लखानी, रामअवतार धाभाई, महावीर बैरवा, रामजीलाल विजय, रवि विजय, ओमप्रकाश शर्मा, प्रभु बाड़ोलिया, कमलेश सिंगोदिया, अकबर खान, उमर भाई, सुनिल बंसल, रमेश काला सहित बड़ी संख्या में पत्रकार एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!