कोटा में बीआईएस का जौहरी जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न, हॉलमार्किंग नियमों की दी विस्तृत जानकारी

Written by : Sanjay kumar



कोटा, 30 जून 2025 |

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा 29 जून को कोटा स्थित होटल जोहरी में जौहरी जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वर्ण आभूषण व्यवसाय से जुड़े जौहरियों के बीच हॉलमार्किंग नियमों और मानकों की जानकारी को विस्तार से साझा करना था। इस अवसर पर कोटा के 70 से अधिक जौहरियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय मानक ब्यूरो के संयुक्त निदेशक श्री पवन कुमार, श्रीमती पूनम चौधरी एवं ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज अरोड़ा की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।

कार्यक्रम के दौरान बीआईएस अधिकारियों द्वारा हॉलमार्किंग विनियमों एवं अनिवार्य हॉलमार्किंग योजना (Mandatory Hallmarking Scheme) के प्रमुख प्रावधानों को विस्तार से समझाया गया। प्रतिभागियों को हॉलमार्किंग की प्रक्रिया, लाइसेंसिंग, अनुपालन और उनके दायित्वों के बारे में स्पष्ट जानकारी दी गई। उपस्थित अतिथियों ने जौहरियों के सभी शंकाओं और प्रश्नों का समाधान भी किया।

कार्यक्रम में BIS CARE ऐप के नवीनतम संस्करण की विशेषताओं पर भी प्रकाश डाला गया। प्रतिभागियों को ऐप की सुविधाओं जैसे HUID सत्यापन, ISI मार्क लाइसेंस जानकारी, “Know Your Standards” और उपभोक्ता शिकायत पंजीकरण की प्रक्रिया का प्रायोगिक प्रदर्शन दिखाया गया। इस डिजिटल माध्यम को पारदर्शिता और उपभोक्ता विश्वास को सशक्त बनाने के उपकरण के रूप में प्रस्तुत किया गया।

बीआईएस अधिकारियों ने IS 1417:2016 (सोना एवं उसकी मिश्रधातुएं) और IS 2112:2014 (चांदी एवं उसकी मिश्रधातुएं) जैसे मानकों के प्रति प्रतिक्रिया और सुझाव भेजने की ऑनलाइन प्रक्रिया को भी प्रतिभागियों को समझाया। यह जानकारी बीआईएस पोर्टल के माध्यम से मानकों को और बेहतर बनाने के लिए दी गई।

यह संवादात्मक कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण में सम्पन्न हुआ। इससे न केवल BIS और आभूषण व्यवसाय समुदाय के बीच सहयोग को बल मिला, बल्कि गुणवत्ता नियंत्रण और उपभोक्ता संरक्षण की दिशा में सामूहिक प्रतिबद्धता भी मजबूत हुई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!