रेडक्रॉस सोसायटी चेयरमैन राजेश बिरला ने किया जेएचडब्ल्यू ओपीडी कार्ड का शुभारंभ

Written by : प्रमुख संवाद

  • राजेश बिरला की उपस्थिति में कोटा सम्भाग में जेएचडब्ल्यूओपीडी कार्ड लॉन्च, 5 लोगों के लिए एक कार्ड
    कोटा सम्भाग में चिकित्सा क्षेत्र की नई शुरुआत
    जेएचडब्ल्यू ने लॉन्च किया ओपीडी कार्ड, अब एक कार्ड में पांच लोगों की स्वास्थ्य सुविधा

कोटा, 1 जुलाई। चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नई पहल करते हुए भारत की अग्रणी हेल्थ एंड वेलनेस संस्था जस्ट हेल्थ एंड वेलनेस (जेएचडब्ल्यू) ने कोटा सम्भाग के लिए अपने ओपीडी कार्ड का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम बूंदी रोड स्थित हरियाली रिसोर्ट में आयोजित हुआ, जिसमें कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ एवं सवाई माधोपुर के लिए एक साथ इस सेवा की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रेडक्रॉस सोसायटी राजस्थान के चौयरमेन राजेश कृष्ण बिरला तथा विशिष्ट अतिथि रेड क्रॉस सोसायटी राजस्थान के महामंत्री जगदीश जिन्दल, नारायणा हॉस्पिटल जयपुर के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. बलविंदर सिंह वालिया एवं केयर हेल्थ इंश्योरेंस के क्षेत्रीय विपणन प्रमुख राहुल पचौरी उपस्थित रहे।
संस्थापक हिम्मत सिंह, आर.के. व्यास एवं भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जेएचडब्ल्यू ओपीडी कार्ड के माध्यम से कोटा सम्भाग के नागरिकों को डिजिटल स्वास्थ्य परामर्श, विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं, जांच, दवाएं एवं अनेक सुविधाएं एक ही कार्ड के तहत मिलेंगी। कार्ड एक परिवार के पाँच सदस्यों के लिए वैध होगा और इसमें वीडियो कॉल, वॉइस कॉल एवं चेट के माध्यम से अनलिमिटेड डॉक्टर परामर्श निशुल्क उपलब्ध रहेगा।
इस सेवा के अंतर्गत विशेष छूट के साथ प्रमुख अस्पतालों, अनुभवी चिकित्सकों, प्रतिष्ठित लैब्स और दवाओं की सुविधा भी कार्ड धारकों को प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही, आवश्यकता होने पर घर से ही लैब सैंपल कलेक्शन की सुविधा भी दी जाएगी।
कोटा में इस सेवा के संचालन की जिम्मेदारी आर.के. एसोसिएट्स द्वारा संभाली जाएगी।
प्रोपराइटर प्रगीत महर्षि एवं पंकज शर्मा ने बताया कि उनकी टीम स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनजागरूकता बढ़ाने एवं आधुनिक, सरल सेवाएं जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से कार्य करेगी।
कार्यक्रम में शुभारंभ अवसर पर 1021 जेएचडब्ल्यूओपीडी कार्ड का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!