Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 1 जुलाई।
केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर संभाग कोटा कार्यालय में जीएसटी के आठ वर्ष सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर मगंलवार को जीएसटी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त नरेन्द्र आसेरी तथा सहायक आयुक्त केएम मीना अतिथि के रुप में मौजूद रहे।
उपायुक्त नरेन्द्र आसेरी ने संबोधित करते हुए कहा कि जीएसटी कर संरचना में एक सकारात्मक बदलाव साबित हुआ है। इसने कर चोरी को कम किया है और अर्थव्यवस्था को गति दी है। वहीं, देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने की ओर बढ़ने में मदद की है। सहायक आयुक्त केएम मीना ने कहा कि जीएसटी हमारे राष्ट्र के आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित हुआ है। इससे व्यवसायियों के लिए अनुपालन लागत कम हुई है। साथ ही, सरकार के लिए कर संग्रह भी आसान हुआ है। इस दौरान रंग बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़कर हर्ष प्रकट किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर संभाग कोटा कार्यालय के विभिन्न सदस्य उपस्थित रहे।