मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना शिविर का द्वितीय दिवस सफलतापूर्वक सम्पन्न, 42 पात्र हितग्राहियों के आवेदन बैंक को प्रेषित

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 1 जुलाई 2025।
कोटा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देशन एवं नगर निगम कोटा उत्तर में नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के तहत आयोजित चार दिवसीय शिविर का दूसरा दिन वार्ड 59, श्री रघुनाथ मंदिर के सामने, स्टेशन क्षेत्र, भीमगंजमंडी में संपन्न हुआ।

नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में सैकड़ों की संख्या में नागरिकों ने भाग लिया तथा योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मौके पर ही पात्र हितग्राहियों के आवेदन लिए गए और 42 पात्र आवेदनों की तुरंत जांच कर संबंधित बैंकों को ऋण स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया।

योजना प्रबंधक संदीप जोशी ने बताया कि शिविर में नगर निगम कोटा उत्तर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भवन निर्माण श्रमिक, हस्तशिल्प श्रमिक, परिवहन श्रमिक (ड्राइवर), देखभाल श्रमिक, सफाई कर्मचारी, घरेलू श्रमिक, डिलीवरी बॉय आदि श्रमिक वर्गों से जुड़े जरूरतमंद परिवारों के सदस्यों को 10,000 रुपये तक के ऋण के लिए आवेदन करवाए गए। यह ऋण बिना किसी गारंटी के बैंक द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
मंगेश कुमावत, रोहित जैन, मंडल महामंत्री अशोक गुर्जर, उपाध्यक्ष लोकेश खींची, मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चौहान, जतिन अग्नानी, महामंत्री राहुल मालव, लोकेश नागर, उपाध्यक्ष पवन खंगार, युवा प्रमुख राजकुमार वर्मा, महिला मोर्चा महामंत्री पदमा दीक्षित, रजत पारीक, आलोक झा, सरोज सेन, आदित्य अग्रवाल, विशाल शर्मा, कौशल शर्मा, आकाश शर्मा, धीरज शर्मा, रोहित सिंह सहित अनेक निगम कर्मचारी भी मौजूद रहे।

यह शिविर चार दिवसीय है और आगामी दिनों में भी अन्य वार्डों में जारी रहेगा, जिससे अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को योजना का लाभ मिल सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!