रोटरी क्लब कोटा नॉर्थ : चिकित्सा और चार्टर्ड अकाउंटेंट क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले डॉक्टर्स और सीए को मिला सम्मान

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 1 जुलाई। रोटरी क्लब कोटा नॉर्थ द्वारा वार्षिक सम्मान समारोह 2025 का शानदार आयोजन बसंत विहार स्थित क्लब के भवन में किया गया। जिसमें चिकित्सा और चार्टर्ड अकाउंटेंट क्षेत्रों के उत्कृष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में सकारात्मक बदलाव आता है और उत्कृष्टता को प्रोत्साहन मिलता है। इसलिए ऐसे सकारात्मक आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि सीएमएचओ डॉ. नरेन्द्र नागर ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में समर्पण और सेवा भावना को बढ़ावा देना हम सबकी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब कोटा नॉर्थ की असिस्टेंट गवर्नर डॉ. रोशनी मिश्रा ने करते हुए कहा कि रोटरी क्लब समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और यह आयोजन इसका एक उदाहरण है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ डॉ. एम.एल. अग्रवाल और डॉ. जे.के. बरथुनिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस दौरान आयोजित रक्तदान शिविर में 108 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो सामाजिक सेवा की भावना को दर्शाता है।

रोटरी क्लब कोटा नॉर्थ के अध्यक्ष विनय अग्निहोत्री और सचिव डॉ. आर.बी. गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन समाज सेवा और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया। परियोजना निदेशकों रोटेरियन रवि मंडलोई ने भी आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्लब ने भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया।
यह समारोह न केवल सम्मान का अवसर रहा, बल्कि कोटा की सामाजिक और चिकित्सा सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम भी साबित हुआ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से आनंद खंडेलवाल, रवि सिन्हा, राकेश चतुर्वेदी, सुरेंद्र अग्रवाल, डॉ. अजय गुप्ता, गौरव सूद, मनीष बंसल, संदीप पालीवाल, लोकेश डेंडोना, हेमलता अग्रवाल, किशोर मदनानी, ओम जैन सर्राफ, प्रतिमा गोयल, रमेश मालव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!