हाड़ोती को पर्यटन हब बनाने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध— पर्यटन विभाग

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा 2 जुलाई 2025 होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान एवं कोटा डिवीजन के पदाधिकारीयों ने आज पर्यटन विभाग जयपुर की कमिश्नर रुकमणी रियाड की अध्यक्षता में राज्य के पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ पर्यटन भवन जयपुर में एक बैठक आयोजित की गई । होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी महासचिव संदीप पाडिया एवं मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा ने बताया कि बैठक में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण कुमार गुप्ता सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे ।
बैठक को संबोधित करते हुए पर्यटन विभाग की कमिश्नर रुकमणी रियार ने कहा कि हाड़ौती क्षेत्र के बूंदी जिले में मै स्वयं जिला कलेक्टर पद पर कार्य कर चुकी हूं हाड़ौती में निश्चित ही पर्यटन स्थलों की भरमार हमारी सरकार राज्य के पर्यटन विकास के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है इसी को चलते उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री ने राज्य के अछूते पर्यटन स्थलों को विकसित करने एवं वहां पर ट्रैवल मार्ट व अन्य पर्यटन उत्सव आयोजन के निर्देश जारी किए है जिससे माध्यम से उन क्षेत्रों के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार हो सके एवं वहां पर पर्यटक पहुंच सके उन्होंने हाड़ौती के पर्यटन स्थलों को रमणीय एवं आकर्षक बताते हुए कहा कि यहां ज्यादा से ज्यादा पर्यटक किस तरह से आ सके उसके लिए सामूहिक प्रयास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे । उन्होंने होटल फेडरेशन राजस्थान द्वारा दिए गए सभी प्रस्तावों को स्वीकार करते हुए कहा कि शीघ्र ही ट्रेवल मार्ट की निर्धारित तिथि एवं संपूर्ण आयोजन के संदर्भ की घोषणा कर दी जाएगी ।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान ,संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि राज्य की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दीया कुमारी द्वारा कोटा में ट्रेवल मार्ट के आयोजन को मंजूरी दिए जाने से कोटा संभाग पर्यटन विकास में नई उड़ान भरेगा । जिससे राज्य में सभी क्षेत्र जहां पर पर्यटन स्थलों की बहुतायत मे है वह क्षेत्र विकसित हो पाएगा । उन्होंने कोटा ट्रैवल मार्ट को सफल भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए उन्होंने कहा कि यह पहला प्रयास है जिसके अंतर्गत जयपुर से बाहर ट्रेवल मार्ट का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए सबसे उपयुक्त स्थान हाड़ौती का चयन करके राज्य की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री ने अपनी दूरदृष्टि का परिचय दिया है निश्चित ही यह ट्रेवल मार्ट हाड़ौती के पर्यटन विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा इसके लिए कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी के नेतृत्व में इनकी टीम इस आयोजन को भव्य एवं ऐतिहासिक व सार्थक बनाने के लिए पूरी तत्परता से कार्य करेगी । बैठक में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान एवं कोटा संभाग इस आयोजन को लेकर पूरी तरह से तैयार है कोटा में ट्रेवल मार्ट की घोषणा से हाड़ौती में उत्साह का माहौल है उन्होंने कमिश्नर को हाड़ौती के पर्यटन स्थलों की संपूर्ण जानकारी की सेविनियर दिखाते हुए कहा कि हाड़ौती ऐतिहासिक दो दो अभ्यारण, चंबल सफारी, नाइट टूरिज्म, किले , धार्मिक टूरिज्म , आधुनिक शैली के पर्यटन स्थलों से भरपूर है जो पर्यटकों को लुभाने के लिए संपूर्ण पात्रता रखते हैं हमारी पूरी टीम इस आयोजन के साथ हाड़ौती को पर्यटन नगरी में आगे लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है क्योंकि वर्तमान समय में कोचिंग क्षेत्र में आए ठहराव को देखते हुए इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था एवं रोजगार के लिए नए सेक्टर की आवश्यकता है निश्चित ही पर्यटन के क्षेत्र मे विकास होने से यहां की अर्थव्यवस्था और रोजगार के नए संसाधन मिलेंगे और राज्य सरकार के पूरे राज्य को पर्यटन राज्य मे विकसित करने की दिशा में चल रहे मिशन में कामयाबी मिलेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!