Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 3 जुलाई।
इन्द्रा मार्केट स्थित कमल ज्वेलर्स के कर्मचारी से लगभग 900 ग्राम सोने के आभूषणों की दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कमल ज्वेलर्स के कर्मचारी महेंद्र (आयु लगभग 35 वर्ष) शाम लगभग 6 बजे स्कूटी पर दुकान के लिए ज्वेलरी लेकर निकले थे। इससे पहले दो संदिग्ध युवक-युवती बिना नंबर की स्कूटी पर आकर भारी वजन के कड़े और अंगूठियां देखने पहुंचे थे, जिसके चलते व्यापारी ने अपनी दूसरी दुकान — स्वर्ण रजत मार्केट से ज्वेलरी मंगवाई। युवक-युवती ने ₹5,000 अग्रिम देकर आभूषण पसंद करने की बात कही और बाद में लौटने का कहकर चले गए।
कर्मचारी महेंद्र जब ज्वेलरी दूसरी दुकान पर वापस ले जा रहे थे, तभी सायमन प्लाजा के आगे डिज्नीलैंड क्षेत्र के पास पांच बदमाश, जो दो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार थे, उन्हें धक्का मारकर गिरा दिया। बदमाशों ने झगड़े का नाटक कर स्कूटी सहित ज्वेलरी लूट ली और फरार हो गए। पूरी घटना के CCTV फुटेज उपलब्ध हैं और पुलिस को सौंप दिए गए हैं।
होलसेल व्यापार संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी ने तत्क्षण पुलिस को सूचना दी, जिस पर एसपी अमृता दुहन के निर्देशन में थाना मकबरा प्रभारी लइक अहमद को मौके पर भेजा गया। पुलिस द्वारा तत्परता से जांच प्रारंभ कर दी गई है।
व्यापार महासंघ ने घटना पर गहरी चिंता जताते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। बागड़ी ने कहा कि पुलिस की प्रारंभिक कार्रवाई संतोषजनक रही है, परंतु इस प्रकार की घटनाएं व्यापारियों में असुरक्षा का माहौल पैदा करती हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ कर सख्त कार्रवाई की जाए।