Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 4 जुलाई।
बागेश्वर धाम के प्रमुख आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुवार रात्रि को कोटा की शिक्षानगरी धर्ममय माहौल में डूब गई। बागेश्वर धाम सरकार शिष्य मंडल कोटा द्वारा बोरखेड़ा स्थित कंचन रिसोर्ट में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।



भजन संध्या का शुभारंभ रात्रि लगभग 9 बजे हुआ और देर रात तक भक्तिरस में डूबी प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन में सुप्रसिद्ध भजन गायिका अधिष्ठा अनुष्का व गायक श्याम सलोना ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी।
“कर दो-कर दो बेड़ा पार मेरे बागेश्वर सरकार…”, “कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम…”, और “मेरे सिर सीताराम, फिकर फिर क्या करना…” जैसे भावपूर्ण भजनों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
मंडल अध्यक्ष अनुज शर्मा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य श्रद्धालुओं को अध्यात्म से जोड़ते हुए बागेश्वर सरकार के प्रति आस्था प्रकट करना था। भजन गायन के बीच-बीच में रामचरित मानस की चौपाइयों और जयकारों ने श्रद्धा की भावना को और प्रबल कर दिया।
“रघुकुल रीत सदा चली आई…”, “राम सियाराम जय जय राम…” जैसी चौपाइयों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए।
जब अधिष्ठा अनुष्का ने धीरेन्द्र शास्त्री जी का प्रिय भजन “श्रीराम के दुलारे, मां अंजनी के प्यारे…” प्रस्तुत किया, तो श्रद्धा से भरे पंडाल में तालियों की गूंज और “जय श्रीराम” के जयकारे देर रात तक गूंजते रहे।
भजन संध्या में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और उन्होंने इस आयोजन को एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव बताया।