सांसद हनुमान बेनीवाल के घर की बिजली कटी, 11 लाख से अधिक बकाया बिल पर विद्युत विभाग की सख्त कार्रवाई

Written by : Sanjay kumar



विद्युत विभाग ने बकाया बिल पर की कार्रवाई, नागौर स्थित मकान का कनेक्शन काटा गया

नागौर, 4 जुलाई।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित आवास की बिजली आपूर्ति विद्युत विभाग द्वारा बंद कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, इस मकान पर ₹11,61,545 से अधिक का बिजली बिल बकाया था, जिस पर समय-समय पर नोटिस भेजे जाने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया। कार्रवाई के तहत अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) ने नियमानुसार बिजली कनेक्शन काट दिया।

गौरतलब है कि यह मकान हनुमान बेनीवाल के भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम पर दर्ज है, और इसी भवन में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का कार्यालय भी संचालित होता है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस कनेक्शन पर सर्वाधिक बकाया प्रेमसुख बेनीवाल पर है, जिन पर ₹10.75 लाख से अधिक की राशि बकाया पाई गई थी।

एवीवीएनएल के नागौर अधीक्षण अभियंता अशोक चौधरी ने जानकारी दी कि ₹1 लाख से अधिक के बकायेदारों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। संबंधित उपभोक्ता को छह बार नोटिस जारी किए गए, जिनमें सेटलमेंट और भुगतान के लिए अवसर भी प्रदान किया गया, किंतु कोई कार्रवाई नहीं होने पर नियमानुसार विद्युत कनेक्शन विच्छेद की कार्रवाई की गई।

इस विषय पर सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, “राजस्थान में मेरे नाम पर कोई भी बिजली कनेक्शन नहीं है। यह कनेक्शन मेरे भाई के नाम पर है और मार्च में इसमें लगभग 11 लाख रुपये का बिल भेजा गया। हम चुनाव प्रक्रिया के तहत हर खर्च पारदर्शिता से करते हैं, क्योंकि एक भी रुपया बकाया रहने पर नामांकन रद्द हो सकता है। हमने समय-समय पर बिल जमा कराए हैं और हाल ही में 2 लाख रुपये भी जमा किए हैं।”

सांसद बेनीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि कनेक्शन काटने से पहले कोई सूचना नहीं दी गई, जो नियमों के विरुद्ध है। वहीं विभाग का कहना है कि बकाया राशि का निस्तारण होने पर नियमानुसार कनेक्शन दोबारा जोड़ा जा सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!