Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 12 जुलाई। श्रावण मास में भगवान शिवशंकर के निवास कैलाश मानसरोवर की चीन से मुक्ति हेतु विशेष संकल्प अभियान, भारत तिब्बत सहयोग मंच पूरे देश भर में, मंच के मार्गदर्शक वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश कुमार की प्रेरणा एवं मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल के मार्गदर्शन में चलाता है , इसी क्रम में राजस्थान क्षेत्र के चित्तौड़ प्रान्त की सभी जिला इकाईयां एवं प्रकल्प भी संकल्प अभियान चलाएंगी।

मंच के चित्तौड़ प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द कौशल नें कहा कि ” भारत तिब्बत सहयोग मंच, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास में भगवान शिवशंकर के निवास स्थल ” कैलाश मानसरोवर ” की चीन के अवैध कब्जे से मुक्ती हेतु संकल्प अभियान चलाएंगी, जो कि श्रावण मास के प्रथम सोमवार 14 जुलाई से प्रारंभ होकर पूरे मास चलेगा ।”
यह खबर देखें 👇
कौशल नें कहा है कि ” श्रावण मास भगवान भोलेनाथ शिव शंकर को समर्पित एक पावन अवसर है और इस दौरान करोड़ों श्रद्धालु उपवास,आराधना, जलाभिषेक एवं विविध साधनायें करते हैं। इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक भावना को राष्ट्र सेवा से जोड़ते हुए भारत तिब्बत सहयोग मंच के कार्यकर्ता श्रावण मास में “कैलाश मानसरोवर की चीन से मुक्ति का संकल्प अभियान” व्यापक व बहुअयामी स्वरूप में चलायेंगे।
मंच के प्रांतीय महामंत्री अरविन्द सिसोदिया नें कहा कि ” कैलाश मानसरोवर तीर्थ क्षेत्र हमारा है और एक दिन वह हमारे पास होगा, इस तरह की भावना को, विश्वास को, संकल्प को लगातार जन जन में संजोकर रखने और इस हेतु प्रयत्न करते रहने के क्रम में यह अभियान स्वस्फूर्ति से सभी सनातनी चलाएंगे।”
सिसोदिया नें कहा कि ” अपनी सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और अभिवर्धन के लिए प्रत्येक सनातनी को निरंतर समर्पित रहना होगा। “