Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 12 जुलाई।
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा राजस्थान बोर्ड (RBSE) की कक्षा 12वीं के “आजादी के बाद स्वर्णिम भारत” पाठ्यक्रम से कांग्रेस पार्टी के ऐतिहासिक योगदान को हटाने के विरोध में शुक्रवार को NSUI ने कोटा विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर जोरदार प्रदर्शन किया। NSUI जिलाध्यक्ष विशाल मेवाड़ा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर सरकार के फैसले का कड़ा विरोध जताया।
यह खबर देखें 👇
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि भारत की आज़ादी की लड़ाई से लेकर संविधान निर्माण और लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्थापना तक कांग्रेस की भूमिका ऐतिहासिक और अविस्मरणीय रही है, जिसे पाठ्यक्रम से हटाना इतिहास के साथ अन्याय और युवाओं के साथ धोखा है।
NSUI जिलाध्यक्ष विशाल मेवाड़ा ने कहा, “यह प्रदर्शन सरकार को स्पष्ट संदेश है कि हम इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे। शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को सच्ची और संतुलित जानकारी देना है, न कि राजनीतिक एजेंडे थोपना।”
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व जिला सचिव स्वप्निल शर्मा, छात्रनेता निरंजन योगी, मोहित वाल्मीकि, रिद्धम शर्मा ने भी सरकार की नीतियों की आलोचना की और छात्रों से सचेत रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जयेश श्रृंगी, यूथ कांग्रेस प्रदेश समन्वयक शुभम गुर्जर, अंकित पांचाल, जिलासचिव योगेश चावला, शुभम खुराना, धीरज खींची, जिला महासचिव भव्य पोरवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष अर्पित जैन, उपाध्यक्ष शुभम नागर, महासचिव हेमंत अकोदिया, सौरभ मीणा, चेतन, कृष्णा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
NSUI ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही पाठ्यक्रम में सुधार नहीं किया तो प्रदेशभर में व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा।
