Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 19 जुलाई 2025।
चंबल फाउंडेशन कोटा की ओर से शनिवार को एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय, कोटा के संभागीय पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। डॉ. श्रीवास्तव हाल ही में विश्व के सबसे बड़े पुस्तकालय संगठन IFLA (International Federation of Library Associations and Institutions) के Government Libraries Section में Information Coordinator के रूप में 2025–2027 कार्यकाल के लिए चयनित हुए हैं।
यह चयन न केवल कोटा बल्कि समूचे भारत के लिए गौरव की बात है। इसी उपलक्ष्य में चंबल फाउंडेशन ने पारंपरिक राजस्थानी परिधान—शॉल, पगड़ी, और प्रशस्ति पत्र भेंट कर एवं माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया।
समारोह को संबोधित करते हुए संस्था अध्यक्ष बृजेश शर्मा ‘नीटू’ ने कहा,
“डॉ. दीपक का अंतरराष्ट्रीय मंच पर चयन कोटा के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने पुस्तकालय और ज्ञान संस्कृति के क्षेत्र में जो उपलब्धि हासिल की है, वह ऐतिहासिक और प्रेरणादायक है। इस सम्मान के माध्यम से कोटा ने वैश्विक ज्ञान-संस्थानों में अपनी विशिष्ट उपस्थिति दर्ज कराई है।”
संस्था के प्रवक्ता नरेंद्र शर्मा ने कहा,
“डॉ. दीपक को दिया गया यह सम्मान केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि कोटा संभाग की पहचान और प्रतिष्ठा का प्रतीक है। उन्होंने कोटा की बौद्धिक पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया है।”
कार्यक्रम में शहर के अनेक शिक्षाविदों, समाजसेवियों, साहित्यकारों तथा पुस्तकालय क्षेत्र से जुड़े गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और डॉ. श्रीवास्तव को बधाई दी।