Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 20 जुलाई 2025। इनरव्हील क्लब कोटा नॉर्थ के 2025-26 सत्र की इंस्टॉलेशन सेरेमनी का भव्य आयोजन तलवंडी स्थित होटल जौहरी में किया गया। समारोह में क्लब की नई कार्यकारिणी ने जनसेवा को समर्पित भाव के साथ अपने पदों की जिम्मेदारी ग्रहण की।

क्लब की पूर्व अध्यक्ष सरिता भूटानी एवं सचिव डॉ. विजेता गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर क्लब की नई अध्यक्ष प्रमिला पारीक, सचिव रजनी अरोड़ा सहित संपूर्ण टीम ने पदभार ग्रहण किया। इंस्टॉलेशन की औपचारिकता इनरव्हील क्लब कोटा नॉर्थ की पूर्व अध्यक्ष मधु बाहेती द्वारा सम्पन्न करवाई गई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि न्यू मेडिकल कॉलेज कोटा की प्रिंसिपल डॉ. संगीता सक्सेना रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में महिला शक्ति और क्लब द्वारा किए जा रहे समाजोपयोगी कार्यों की सराहना करते हुए कहा, “एक महिला न केवल नई पीढ़ी को जन्म देती है, बल्कि समाज को सुसंस्कृत भी करती है। समाज के प्रति उसकी भागीदारी अतुलनीय है।” उन्होंने मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी और क्लब द्वारा चलाए जा रहे कैंसर अवेयरनेस एवं अन्य सामाजिक प्रकल्पों की विशेष सराहना की।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट 305 के अंतर्गत कोटा नॉर्थ क्लब को प्राप्त 23 विशिष्ट अवार्ड्स मुख्य अतिथि के करकमलों से सदस्यों को भेंट किए गए। क्लब द्वारा समारोह के दौरान अनाथ आश्रम को कम्प्यूटर भेंट करना, बालिकाओं एवं जरूरतमंद महिलाओं की सहायता करना जैसे सेवा प्रकल्पों की भी सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
अध्यक्ष प्रमिला पारीक एवं सचिव रजनी अरोड़ा ने नई टीम का परिचय प्रस्तुत करते हुए संगठन को और अधिक सशक्त बनाने, पूर्ववर्ती परियोजनाओं को जारी रखने एवं अनेक नए समाजसेवी प्रोजेक्ट प्रारंभ करने का संकल्प लिया।
नई कार्यकारिणी में सरिता भूटानी, शिखा अग्रवाल, डॉ. विजेता गुप्ता, रेनु लालपुरिया, मधु बाहेती, सरोज कालिया, शशि झंवर, गुरप्रीत आनन्द, नीता सिंह गौड़, बीना त्यागी, सुशीला मित्तल, वीनू बावेजा आदि सदस्यों को विभिन्न सामाजिक प्रकल्पों की जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
कार्यक्रम का संचालन क्लब की मीडिया प्रभारी मधु बाहेती ने अत्यंत आकर्षक और ऊर्जावान शैली में किया।