Written by : प्रमुख संवाद
“हार ही सफलता की पहली सीढ़ी है”— विशाखा कंवर
कोटा, 20 जुलाई।
कोटा की गौरवशाली बेटी विशाखा कंवर ने मिस ग्रैंड इंडिया 2025 का खिताब जीतकर न केवल शहर का, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। जयपुर के जी स्टूडियोज़ में 13 जुलाई को आयोजित हुए इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में विशाखा ने देशभर से चयनित 28 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
रविवार को विशाखा पहली बार अपने गृह नगर कोटा पहुंचीं, जहां बालाजी मंदिर से माहेश्वरी भवन तक भव्य रोड शो और स्वागत समारोह आयोजित हुआ। लोगों ने फूलों की वर्षा और उत्साहपूर्वक स्वागत कर कोटा की इस उपलब्धिपूर्ण बेटी का सम्मान किया।




मीडिया से बातचीत में विशाखा ने कहा —
“हार ही सफलता का पहला अध्याय होती है। हर असफलता ने मुझे और मजबूत बनाया। फेमिना मिस इंडिया में चयन न हो पाने की हार ने मुझे तोड़ा नहीं, बल्कि तराशा। मैंने सीखा कि बार-बार प्रयास और निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है।”
विशाखा ने बताया कि वे पिछले आठ महीनों से मुंबई में रहकर प्रोफेशनल ग्रूमिंग और पेजेंट ट्रेनिंग ले रही थीं। कोटा के शिवपुरा क्षेत्र की निवासी विशाखा ने जेडीबी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की है। उन्होंने कहा, “कोटा की मिट्टी ने मुझे अनुशासन, आत्मबल और शिक्षा दी। यहां की ऊर्जा ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया।”
अब विशाखा अक्टूबर 2025 में थाईलैंड में आयोजित होने वाली मिस ग्रैंड इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने कहा, “अब मेरा अगला लक्ष्य है भारत के लिए मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2025 का ताज जीतना।”
ग्लैमर की नई परिभाषा: आत्मबल और आत्मविश्वास
विशाखा ने कहा, “ग्लैमर सिर्फ फैशन या शो-ऑफ नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, विवेक और सामाजिक समझ की अभिव्यक्ति है। भारतीय महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी हैं, अब समय है कि ग्लैमर की दुनिया में भी हम वैश्विक मंचों पर नेतृत्व करें। बेटियों को अब सिर्फ डॉक्टर या इंजीनियर नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में उड़ान भरने की आज़ादी मिलनी चाहिए।”
आयोजन से जुड़े अहम तथ्य:
मिस ग्रैंड इंडिया 2025 का आयोजन 4 से 14 जुलाई तक हुआ, जिसमें प्रतिभागियों को टैलेंट राउंड, ईवनिंग गाउन, हेड-टू-हेड इंटरव्यू, सोशल इशू प्रेजेंटेशन और पब्लिक स्पीकिंग जैसे विभिन्न स्तरों से गुजरना पड़ा।
शो डायरेक्टर सौरव आनंद ऋषि ने बताया कि इस वर्ष का फिनाले विशेष रहा क्योंकि मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट नवात इट्सारग्रिसिल स्वयं भारत आए और शो को जज किया।
मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 की विजेता सीजे ओपीजा ने विशाखा को ताज पहनाकर सम्मानित किया।
को-डायरेक्टर आकांक्षा ठाकुर ने कहा, “यह शो न केवल सुंदरता का जश्न है, बल्कि विचारशीलता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जिम्मेदारी की सच्ची पहचान भी है। यह आयोजन भारतीय पेजेंट इंडस्ट्री को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हुआ है।”