Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 20 जुलाई । सावन के महीने में निकाली जाने वाली कावड़ यात्रा भगवान भोलेनाथ को समर्पित एक महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान है। इस यात्रा में भक्त, पवित्र नदी से जल भरकर लाते हैं और फिर उस जल से भगवान शिव का अभिषेक करते हैं। यह यात्रा भगवान शिव के प्रति अटूट श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है। इसी क्रम में आज पंडित श्याम गौतम के नेतृत्व में चार चोमा के लिए रवाना हुई कांवड़ यात्रा, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल थे। जिनमें कुछ भक्त, कांवड़ को अपने कंधों पर रखकर, कई किलोमीटर पैदल चलकर, मंदिर में भगवान शिव को जल चढ़ाएंगे। जिनका दादाबाड़ी स्थित श्री धोकड़े वाले वीर हनुमान मंदिर के जगदीश श्रृंगी के नेतृत्व में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू भैया), प्रदेश प्रवक्ता रमेश चंद्र गौतम, रमेश शर्मा प्रदेश अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी संघ और जिला अध्यक्ष नरेंद्र नंदवाना, आलोक शर्मा आदि ने श्याम गौतम पुष्प हार बनकर फूलों की वर्षा के साथ सभी कावड़ियों का ईजोरदार स्वागत किया।